भाजपा अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर कटिबद्ध : राठौड़

Last Updated 22 May 2015 09:32:20 PM IST

केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि भाजपा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के लिए कटिबद्ध है.


केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि राज्य में पार्टी को जब भी बहुमत हासिल होगा, राज्य का विशेष दर्जा खत्म कर दिया जाएगा.

राठौड़ ने कहा, \'\'अनुच्छेद 370 पर भाजपा का रुख नहीं बदला है. जम्मू कश्मीर में जब भी हमें बहुमत मिलेगा, हम अनुच्छेद 370 निरस्त करेंगे.\'\'

वह केंद्र में भाजपा सरकार के एक साल पूरा होने पर सीएनएन आईबीएन के कार्यक्रम मोदी 365 सम्मेलन में बोल रहे थे.

उन्होंने यह कहते हुए मोदी की विदेश यात्राओं को सही ठहराने का भी प्रयास किया कि पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी उतने ही दिनों की यात्रा पर गए लेकिन शायद ही उसका संज्ञान लिया गया.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की \'शूट बूट की सरकार\' की टिपपणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, \'\'निकाल बाहर किए जाने से बेहतर है कि कोई सूट-बूट में रहे.\'\'

कालेधन और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस पर प्रहार करते हुए राठौड़ ने कहा कि पिछले एक साल में सरकार में भ्रष्टाचार का एक भी मामला सामने नहीं आया है.
     
उन्होंने कहा, \'\'हमने कालेधन पर एसआईटी भी बनायी जो कांग्रेस नहीं कर सकी.\'\'

उन्होंने कहा, \'\'आप (कांग्रेस) गरीबों के बारे में बस बात करते हैं जबकि हम गरीबों के लिए काम करते हैं. हमने 15 करोड़ भारतीयों को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ दिया. पहले केवल 20 फीसदी भारतीयों के पास बीमा था. लेकिन पिछले 12 दिनों में हमने सात करोड़ लोगों को उसमें शामिल किया है.\'\'

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment