अरुणाचल प्रदेश में आफस्पा पर विचार करेगा गृह मंत्रालय :राजनाथ

Last Updated 04 May 2015 06:53:32 PM IST

अरुणाचल प्रदेश के एक प्रमुख छात्र संगठन ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आश्वासन दिया है कि उनका मंत्रालय राज्य से सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (आफस्पा) को वापस लेने के संबंध में विचार करेगा.


केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह

ऑल अरुणाचल प्रदेश स्टूडेंट्स यूनियन (आपसू) के प्रतिनिधिमंडल ने कल राष्ट्रीय राजधानी में राजनाथ सिंह के आवास पर उनसे मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा, जिसके बाद उन्हें आश्वासन दिया गया.

आपसू के आज जारी बयान के अनुसार सिंह ने कहा कि तिरप, चांगलांग और लोंगदिंग के अलावा नौ जिलों में आफस्पा के विस्तार के संबंध में अधिसूचना को अभी लंबित रखा जा रहा है.

बयान के अनुसार सिंह ने कहा कि वह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और उनकी आकांक्षा और विचार के आधार पर फैसला लिया जाएगा. 

आपसू के अध्यक्ष कामता लापुंग ने सिंह को जानकारी दी कि अरुणाचल प्रदेश की सख्त आदिवासी परंपराएं अवैध गतिविधियों को रोकने में मददगार हैं और इसलिए आफस्पा की राज्य में प्रासंगिकता नहीं है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment