वायुसेना के दूसरे विमान से 100 भारतीय आये, अब तक 155 को निकाला

Last Updated 26 Apr 2015 06:15:55 AM IST

भारतीय वायुसेना के एक और विमान से शनिवार रात काठमांडो से करीब 100 भारतीय दिल्ली पहुंचे.


भारतीय वायुसेना के दूसरे विमान से 100 भारतीय पालम हवाईअड्डे पर पहुंचे.

इससे पहले भूकंप प्रभावित नेपाल से चार नवजात बच्चों समेत 55 भारतीयों को वापस लाया गया था.

करीब 100 भारतीयों का दूसरा समूह वायु सेना के विमान सी-17 में यहां पहुंचा. विमान यहां से एनडीआरएफ के 96 सदस्यों और 15 टन राहत सामग्री लेकर काठमांडो गया था. रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि विमान रात 12:20 बजे के आसपास पालम हवाईअड्डे पर उतरा.

इसके साथ नेपाल से अब तक चार नवजात बच्चों समेत 155 भारतीय वापस आ गये हैं.

इससे पहले रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि विमान सी-130जे नयी दिल्ली से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल :एनडीआरएफ: के सदस्यों और राहत सामग्री लेकर काठमांडो के लिए रवाना हुआ था और रात करीब 10:45 बजे 55 भारतीयों को लेकर यहां उतरा.

भारत ने सी-130 जे के अलावा वायु सेना के दो अन्य विमान आईएल-76 और सी-17 को भी नेपाल की राजधानी काठमांडो में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए वहां भेजा.

नेपाल में शनिवार को 7.9 तीवता के शक्तिशाली भूकंप से करीब 1,500 लोगों की मौत हो गयी और एक यूनेस्को विश्व विरासत स्थल तथा राजधानी में सदियों पुरानी धरहरा मीनार सहित कई प्रमुख इमारतें क्षतिग्रस्त हो गयीं. यह बीते 80 वषो’ का सबसे भयावह भूकंप है.

भूकंप का केंद्र काठमांडो से उत्तर पश्चिम में करीब 80 किलोमीटर दूर लामजुंग में था और बिहार तथा पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के कई शहरों में भी इसका असर महसूस किया गया. चीन के साथ ही पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी भूकंप महसूस किया गया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment