काठमांडो में मकान गिरने से भारतीय दूतावास के कर्मचारी की बेटी की मौत

Last Updated 25 Apr 2015 10:59:56 PM IST

नेपाल में आए शक्तिशाली भूकंप में काठमांडो स्थित भारतीय दूतावास के परिसर में स्थित एक मकान ढह गया जिससे भारतीय दूतावास के एक कर्मचारी की बेटी की मौत हो गई.


काठमांडो में भारतीय दूतावास के कर्मचारी की बेटी की मौत (फाइल फोटो)

भारतीय दूतावास के कर्मचारी की नागरिकता के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, ‘‘हमारे दूतावास परिसर में एक मकान ढह गया. दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे कर्मचारी मदान की बेटी की मौत हो गई. उनकी पत्नी की हालत गंभीर है.’’

नेपाल में आज 7.9 तीवता के शक्तिशाली भूकंप से करीब 1500 लोगों की मौत हो गयी और एक यूनेस्को विश्व विरासत स्थल तथा राजधानी में सदियों पुरानी धरहरा मीनार सहित कई प्रमुख इमारतें क्षतिग्रस्त हो गयीं.

भूकंप का केंद्र काठमांडो से उत्तर पश्चिम में करीब 80 किलोमीटर दूर लामजुंग में था और बिहार तथा पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के कई शहरों में इसका असर महसूस किया गया. चीन के साथ ही पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी भूकंप महसूस किया गया.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment