भूकंप के मद्देनजर विदेश मंत्रालय में बना नियंत्रण कक्ष

Last Updated 25 Apr 2015 03:55:12 PM IST

विदेश मंत्रालय ने नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के मद्देनजर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है.


नियंत्रण कक्ष (फाइल फोटो)

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए बताया कि कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहेगा और इससे भूकंप से हुई तबाही के बारे में जानकारी ली जा सकती है.

नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 911123012113,  911123014104  और  911123017905 हैं.

 

विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने नेपाल के साथ एकजुटता दिखाते हुए कहा है कि संकट की इस घड़ी में भारत उसके साथ खड़ा है.
    
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘हमारा यह प्रयास होगा कि प्रभावित लोगों को पूरा सहयोग एवं मदद दी जाये.’
    
नेपाल के राजदूत दीप कुमार उपाध्याय ने यहां कहा कि उनके देश को भारत से अन्य मदद के अलावा सचल चिकित्सा सहायता इकाइयों की आवश्यकता है.
    
उन्होंने भारत को आगे बढ़कर मदद की पेश करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, ‘‘हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ संपर्क में हैं। हमारे राष्ट्रपति उनके साथ संपर्क में हैं और उन्होंने हमें मदद देने की पेशकश की है. हमें सहायता देने के लिए नेपाल की ओर से मैं धन्यवाद देता हूं.’
    
इस बीच, भारत ने अपना परिवहन विमान एवं सी 17 ग्लोबमास्टर, सी 130 हक्यरूलिस एवं हेलीकाप्टरों को तैयार रहने को कहा है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment