प्रधानमंत्री मोदी ने किया दिल्ली मेट्रो का सफर, ‘मेट्रो मैन’ श्रीधरन को कहा धन्यवाद

Last Updated 25 Apr 2015 10:54:18 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह दिल्ली मेट्रो का सफर किया. उन्होंने धौला कुआं से द्वारका के बीच का सफर तय किया.


मोदी ने किया मेट्रो का सफर

मेट्रो से यात्रा करने के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीटर पर खुद इसकी जानकारी दी और अपने इस सफर का अनुभव साझा किया. साथ ही उन्होंने ई श्रीधरन को धन्यवाद भी दिया.

मोदी ने ट्वीट किया, ''श्रीधरनजी हमेशा मुझसे दिल्ली मेट्रो का अनुभव लेने की बात कहते थे. आज मुझे द्वारका तक मेट्रो में जाने का मौका मिला.''

 दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, "वास्तव में इस सफर में मजा आया. धन्यवाद दिल्ली मेट्रो. धन्यवाद श्रीधरनजी."

ई श्रीधरन दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के पूर्व प्रमुख हैं और उन्हें ‘मेट्रो मैन’ के नाम से पहचाना जाता है.

ट्वीट के साथ प्रधानमंत्री ने एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल से बाचतीच करते नजर आ रहे हैं.

प्रधानमंत्री नेशनल इंटेलिजेंस एकेडमी के एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. इस दौरान प्रधानमंत्री ने 15 मिनट के मेट्रो सफर का मजा लिया. मेट्रो के डिब्बे में उनके साथ एसपीजी के सुरक्षा अधिकारी भी मौजूद थे.

ऐसा पहली बार है जब देश के किसी प्रधानमंत्री ने मेट्रो का सफर किया है.

सूत्रों ने बताया कि उन्होंने मेट्रो से सफर इसलिए किया ताकि सुरक्षा प्रबंधों के चलते जनता को असुविधा न हो. जब प्रधानमंत्री यात्रा करते हैं, तो सुरक्षा प्रबंधों के तहत कुछ समय के लिए सड़क बंद कर दी जाती है.

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment