बड़गाम घटना की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू

Last Updated 21 Apr 2015 03:58:13 PM IST

बडगाम जिले में पिछले हफ्ते पुलिस की गोली से मारे गए एक युवक की मौत की घटना की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू हो गई.


बड़गाम घटना (file photo)

इस घटना के बाद कश्मीर के कुछ हिस्सों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन शुरू हो गए.

सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि बडगाम के अतिरिक्त जिलाधिकारी जिन्हें उन कारणों और स्थितियों का पता लगाने के लिए जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनकी वजह से शनिवार को सुहैल अहमद सोफी की मौत हुई थी. वह आज से गवाहों के बयान दर्ज करना शुरू करेंगे.

उन्होंने बताया कि जांच अधिकारी घटना के संबंध में 27 अप्रैल तक सभी कार्य दिवसों में कार्यालय घंटों के दौरान गवाहों के बयान दर्ज करेंगे.

बीती 18 अप्रैल को बडगाम जिले के नरबल में पुलिस की गोलीबारी में सुहैल अहमद सोफी नाम का एक युवक मारा गया था. जम्मू कश्मीर सरकार ने इस घटना के मस्जिट्रेटी जांच के आदेश दिए थे.

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस कर्मियों ने सोफी और दो अन्य को हिरासत में लेने के बाद गोली मारी थी. घटना में सोफी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए.

पुलिस ने इस बाबत एक सहायक उपनिरीक्षक सहित दो पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया था और देखरेख में कमी के लिए संबंद्ध एसएचओ को अटैच कर दिया गया था.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment