स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना चुनाव आयोग का उद्देश्य- सीईसी जैदी

Last Updated 19 Apr 2015 05:06:47 PM IST

20 वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार संभालने वाले नसीम जैदी ने कहा है कि हर कीमत पर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना चुनाव आयोग का उद्देश्य होगा.


20 वें मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी

जैदी का कार्यकाल जुलाई 2017 तक रहेगा जब वे 65 वर्ष के हो जाएंगे.
   
कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘त्रुटिहीन मतदाता सूची के आधार पर हर कीमत पर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना चुनाव आयोग का उद्देश्य होगा.’’
   
जैदी ने कहा कि समाज के सभी वर्गों की समग्रता और आसान पंजीकरण जैसे मतदाता केंद्रित कार्यक्रम उनके द्वारा ध्यान देने वाले प्रमुख क्षेत्रों में शामिल होंगे.
   
उन्होंने कहा कि अपने पूर्ववर्तियों की परंपरा को जारी रखते हुए वह चुनाव आयोग को अधिक गतिशील और पारदर्शी बनाने का प्रयास करेंगे.
   
जैदी ने हरि शंकर ब्रह्मा की जगह ली है जो शनिवार को सेवानिवृत्त हुए.
   
तीन सदस्यीय संवैधानिक संस्था में सिर्फ वे ही बचे थे क्योंकि अन्य सेवानिवृत्त हो चुके थे. 
   
सरकार को अभी भी दो चुनाव आयुक्तों के रिक्त पदों को भरना बाकि है.
   
1976 बैच के एक आईएएस अधिकारी जैदी ने लंबे समय तक नागरिक उड्डयन मंत्रालय में काम किया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment