मोदी का लैंड बिल किसान विरोधी : मनमोहन सिंह

Last Updated 19 Apr 2015 12:40:44 PM IST

दिल्ली के रामलीला मैदान में चल रही कांग्रेस की किसान रैली में केंद्र सरकार को घेरने के हथियार के रूप में देखा जा रहा है.


मोदी का लैंड बिल किसान विरोधी

राहुल गांधी की किसान रैली में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

मनमोहन ने कहा कि मोदी ने किसानों को सब्जबाग दिखाया. मोदी सरकार की किसान विरोधियों नीतियों का मुकाबला करने के लिए हम यहां इकट्ठा हुए हैं हम लोग जरूर कामयाब होंगे.

मनमोहन ने कहा कि मोदी जी जाकर कहते थे हम किसानों की फसलों का उचित मूल्य देंगे, लेकिन हकीकत में गेंहू चावल, गन्ना कपास सबकी कीमतें गिर रही हैं. केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए पूर्व पीएम ने कहा कि मोदी सरकार का लैंड बिल किसान विरोधी है.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का बिल किसानों के हित में था, लेकिन ये बिल किसानों के विरोध में हैं.

मनमोहन ने कहा कि फसलें बर्बाद हो रही हैं और सरकार को किसानों की परवाह नहीं है. हम केंद्र सरकार को ये बिल किसी भी कीमत पर पास नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि ये बिल देखकर मोदी सरकार की असलियत का पता चल गया है.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार में किसानों की दुर्दशा हो रही है.

किसान रैली के मंच पर राहुल गांधी के अलावा मंच पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह, वरिष्ठ नेता अजय माकन आदि भी उपस्थित हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment