यमन में फंसे भारतीयों के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब से मांगी मदद

Last Updated 31 Mar 2015 08:49:13 AM IST

आतंकवाद प्रभावित यमन में फंसे 4,000 भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चिंतित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद से बातचीत कर उनसे मदद मांगी.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

सोमवार रात मोदी ने सऊदी के शाह से टेलीफोन पर बातचीत की और इस दौरान प्रधानमंत्री ने उन्हें लोगों को यमन से निकालने की भारत की योजना के बारे में बताया.

प्रधानमंत्री ने लोगों को निकालने में सऊदी अरब का समर्थन और सहयोग मांगा.

दोनों देशों के बीच मजबूत और घनिष्ठ संबंधों को याद करते हुए सऊदी के शाह ने मोदी को आश्वासन दिया कि वह यमन में भारतीय की सुरक्षा पर पूरा ध्यान देंगे और उन्हें जल्दी तथा सुरक्षित निकालने में हर संभव सहयोग करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘‘प्रधानमंत्री ने यमन में फंसे करीब 4,000 भारतीयों की सुरक्षा और कल्याण को लेकर अपनी गंभीर चिंता से उन्हें अवगत कराया.’’

बयान के मुताबिक, ‘‘प्रधानमंत्री ने महामहिम शाह सलमान से लोगों को निकालने की भारत की योजना साझा की और यमन से भारतीय नागरिकों को निकालने में महामहिम से समर्थन और सहयोग की मांग की.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment