स्पीकर के पड़ोसी बने राजनाथ सिंह, अष्टमी को किया गृह प्रवेश

Last Updated 29 Mar 2015 02:23:31 PM IST

गृह मंत्री राजनाथ सिंह अब लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के पोड़ोसी हो गए हैं. उन्होंने हिंदू पंचांग के हिसाब से शुभ दिन अष्टमी पर गृह प्रवेश किया.




राजनाथ सिंह (फाइल)

गृह मंत्री राजनाथ सिंह राजधानी के अकबर रोड पर स्थित एक आलीशान और विशाल बंगले में रहने के लिए चले गए हैं जहां उनकी पड़ोसी लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन हैं.
   
गृह मंत्रालय का पदभार संभालने के दस महीने बाद सिंह अकबर रोड पर टाइप आठ के बंगला नंबर 17 में शुक्रवार को गृह प्रवेश कर गए. उन्होंने हिंदू पंचांग के हिसाब से शुभ दिन अष्टमी पर गृह प्रवेश किया.
   
इससे पूर्व गृह मंत्री अशोक रोड पर 38 नंबर के बंगले में रह रहे थे जो टाइप सात का बंगला है. अकबर रोड वाले बंगला नंबर 17 में उनसे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री चिरंजीवी रह रहे थे और उन्होनें जनवरी में ही इस बंगले को खाली किया था. इसके बाद इसे गृह मंत्री के लिए तैयार किया गया.
  
अशोक रोड स्थित बंगला राजनाथ सिंह के लिए काफी भाग्यशाली माना जाता है क्योंकि इस बंगले में रहने के 19 सालों के दौरान वह दो बार केंद्रीय मंत्री और भाजपा के अध्यक्ष बने.
   
63 वर्षीय नेता के नए घर में सुरक्षा इंतजामात पुख्ता किए गए हैं क्योंकि उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है.
   
नए बंगले में दो विशाल लॉन, अलग से कार्यालय, आगंतुकों के लिए स्थान और सुरक्षा बंदोबस्त के लिए काफी स्थान है.
   
सुमित्रा महाजन के साथ ही सिंह के नए पड़ोसियों में वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और न्यायाधीश शामिल हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment