राहुल गांधी कांग्रेस की कमान संभालने के बारे में फैसला छुट्टी से लौटने के बाद करेंगे

Last Updated 27 Mar 2015 10:46:36 PM IST

अप्रैल में छुट्टी से लौटने के बाद राहुल गांधी पार्टी की कमान कब थामेंगे इसका फैसला करने की उम्मीद है.


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

पार्टी के कुछ नेताओं ने यह संकेत दिया है. वे इस बात पर जोर दे रहे हैं युवा नेता को पार्टी की बागडोर थामने के वक्त के बारे में फैसला करना है और जितनी जल्दी वह ऐसा करेंगे, उतना बेहतर होगा. उनके द्वारा यह तर्क दिया जा रहा है कि नेतृत्व कौन करेगा, यह सवाल नहीं है बल्कि कब करने का सवाल है.
 
पार्टी सूत्रों ने बताया कि एक महीने से अधिक समय पहले छुट्टी पर गए राहुल के अप्रैल में लौटने की संभावना है और फिर नेतृत्व का मुद्दा गति पकड़ेगा.
   
नेताओं ने कहा कि राहुल निकट भविष्य में लौटेंगे लेकिन कोई तारीख नहीं बताई.

संगठन के चुनाव हो रहे हैं, ऐसे में पार्टी में चर्चा बढ़ रही है कि देर सवेर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी की कमान अपने बेटे राहुल गांधी को सौंप देंगी जिन्हें जनवरी 2013 में जयपुर में पार्टी उपाध्यक्ष बनाया गया था.

राहुल को जयपुर में कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी उपाध्यक्ष बनाया गया था जिसे अगले दिन अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक में मंजूरी दी गई थी.

कुछ नेताओं ने कहा कि यही प्रक्रिया अपनाई जा सकती है, यदि उन्हें पार्टी प्रमुख बनाए जाने का फैसला किया जाता है. संगठन चुनाव इसकी राह में नहीं आएंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment