राष्ट्रपति ने दानवे का इस्तीफा स्वीकार किया

Last Updated 06 Mar 2015 05:31:49 PM IST

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उपभोक्ता मामलों और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के राज्य मंत्री रावसाहेब दादाराव दानवे का केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया.


रावसाहेब दादाराव दानवे (फाइल फोटो)

राष्ट्रपति भवन ने एक विज्ञप्ति में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर दानवे का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया.

दानवे को नया महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने जनवरी में नियुक्त किया था. दानवे ने ‘एक व्यक्ति एक पद’ के सिद्धांत के आधार पर प्रधानमंत्री को गुरुवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया था.

प्रधानमंत्री ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया था और इसे राष्ट्रपति को भेज दिया था.

देवेंद्र फडणवीस के महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद दानवे ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का पद संभाला था.
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment