तीस्ता सीतलवाड़ के एनजीओ के खिलाफ आरोप की जांच के लिए समिति का गठन

Last Updated 06 Mar 2015 02:34:13 PM IST

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के एक एनजीओ द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत धन का गबन करने के मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है.


तीस्ता केस में बनी जांच समिति (फाइल फोटो)

इस तीन सदस्यीय समिति की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के वकील अभिजीत भट्टाचार्य करेंगे. इसमें गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति एस ए बारी और मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी गया प्रसाद शामिल होंगे.
   
यह समिति 'सबरंग ट्रस्ट' के खिलाफ लगे आरोपों की जांच करेगा. मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि इस एनजीओ की ओर से धन के 'दुरूपयोग' के बारे में शिकायत मिली है.
   
तीस्ता और उनके पति जावेद आनंद के खिलाफ गुलबर्ग सोसायटी के पीड़ितों के लिए मिले पैसे के कथित गबन को लेकर भी मामला चल रहा है.

गौरतलब है कि तीस्ता सीतलवाड़ गुजरात दंगा पीड़ितों की मसीहा के तौर पर जाने जानी वाली उनकी वकील है और जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment