मायावती ने सईद के बयान का विरोध किया

Last Updated 02 Mar 2015 03:01:33 PM IST

बसपा सुप्रीमो मायावती ने जम्मू कश्मीर में सुचारू तरीके के चुनाव कराये जाने का श्रेय पाकिस्तान और हुर्रियत को दिये जाने पर मुफ्ती मोहम्मद सईद के बयान का विरोध किया है.


बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल)

संसद के बाहर संवाददाताओं के साथ बातचीत में मायावती ने कहा ‘‘जम्मू कश्मीर में सफलतापूर्वक चुनाव इसलिए हो सका क्योंकि चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त ने इसमें (सुचारू चुनाव करवाने में) महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.’’
   
उन्होंने जोर देकर कहा कि रविवार को शपथ लेने वाले सईद द्वारा राज्य में सफलतापूर्वक चुनाव कराये जाने का श्रेय किसी और को दिया जाना सही नहीं है.
   
सईद के बयान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान की मांग को लेकर लोकसभा में विपक्षी सदस्यों ने वॉकआउट किया.
   
बसपा नेता ने जम्मू कश्मीर में भाजपा-पीडीपी गठजोड़ के जारी रहने पर संदेह व्यक्त किया.
   
उन्होंने कहा ‘‘भाजपा और पीडीपी दोनों की विचारधारा और नीति अलग है. सरकार बनाने के बाद दोनों ने अलग-अलग विचार देना शुरू कर दिया है. मुझे नहीं लगता है कि गठबंधन की यह सरकार लंबे समय तक चलेगी.’’





Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment