स्वाइन फ्लू को राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करे सरकार : तोगड़िया

Last Updated 28 Feb 2015 11:13:37 PM IST

विश्व हिन्दू परिषद ने केंद्र सरकार से स्वाइन फ्लू को एक राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने और युद्ध स्तर पर कदम उठाने के लिए कहा.


विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया (फाइल फोटो)

विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कटक में डॉक्टरों के एक समूह से मुलाकात के बाद शनिवार को कहा, ‘‘मैंने केंद्र से स्वाइन फ्लू को एक राष्ट्रीय आपात घोषित करने की अपील की है क्योंकि बीमारी से 1,000 लोग मारे जा चुके हैं और यह विभिन्न राज्यों में अब भी फैल रही है.’’
   
पेशे से डॉक्टर तोगड़िया ने कहा, ‘‘आईएमए (भारतीय चिकित्सा संघ) के एक सदस्य के तौर पर मैं राज्यों से इस बीमारी से निपटने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की भी अपील करता हूं. एच1एन1 विषाणु से अब तक 1,000 लोग मारे जा चुके हैं और 35,000 अन्य प्रभावित हुए हैं.’’

उन्होंने कहा कि वह जल्द ही सरकार के सामने मामला उठाएंगे और सरकार को पर्याप्त दवाएं, टीका, प्रयोगशाला और मरीजों के इलाज के लिए उचित संख्या में आइसोलेशन वार्ड सुनिश्चित करना चाहिए.

इसी बीच स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि एक महिला को एच1एन1 विषाणु से ग्रस्त पाया गया जिससे राज्य में कुल पीड़ितों की संख्या 13 हो गयी है.
   
ओड़िशा में स्वाइन फ्लू से अब तक तीन लोग मारे जा चुके हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment