PM मोदी की प्राथमिकताओं का ताना बाना है रेल बजट : अमित शाह

Last Updated 26 Feb 2015 11:46:48 PM IST

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रेलवे बजट को भविष्यवादी और विकासोन्मुखी बताया जिसमें राजग सरकार की ‘‘सबका साथ, सबका विकास’’ की नीति परिलक्षित होती है.


भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)

शाह ने कहा, ‘‘यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकताओं के ताने बाने पर बुना गया है और गरीबों तथा वंचितों को समर्पित है. इसमें उनके लिए बहुत सी सुविधाओं का प्रावधान किया गया है.’’

नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार के इस पहले बजट को शाह ने भविष्यवादी, विकासोन्मुख और यात्रियों का बजट करार दिया.

भाजपा प्रमुख ने कहा, ‘‘राजग सरकार ने बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए 2015-2016 के रेल बजट में बहुत से नये उपायों और यात्रियों के लिए सुविधाओं की घोषणा की है. इस बजट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें यात्री भाड़े में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है इसलिए यह राजग सरकार की ‘‘सबका साथ-सबका विकास’’ की नीति के अनुरूप है.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment