तुर्की ने भेजा नौ भारतीयों को स्वदेश

Last Updated 01 Feb 2015 05:30:38 AM IST

तुर्की अधिकारियों ने उन नौ भारतीयों को हिरासत में लेने के बाद भारत वापस भेज दिया है जो सीरिया जाने की कोशिश कर रहे थे.


तुर्की ने भेजा नौ भारतीयों को स्वदेश

पुलिस अब पता लगा रही है कि क्या उनके आईएसआईएस से कोई सम्पर्क था.

बेंगलुरू शहर पुलिस आयुक्त एम एन रेड्डी ने बताया कि ये भारतीय बेंगलुरू से पर्यटक वीजा लेकर पिछले माह 24 दिसम्बर को इस्तानबुल पहुंचे थे और उन्हें 30 जनवरी को वापस भारत भेज दिया गया.

रेड्डी ने एक बयान में कहा , बीआईएल पहुंचने पर उनसे (नौ लोगों से) तुर्की जाने के बारे में बेंगलुरू पुलिस ने केन्द्रीय एजेंसियों के साथ पूछताछ की.

उन्होंने कहा, उनके अतीत और तुर्की होते हुए सीरिया यात्रा के मकसद की जांच चल रही है.’’

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या उनके आईएसआईएस के साथ कोई सम्पर्क हैं.

उनकी पहचान चेन्नई के रहने वाले मुहम्मद अब्दुल अहद (46) और उसकी पत्नी एवं पांच बच्चों, खम्माम जिले के जावेद बाबा (24) और कर्नाटक में हासन के इब्राहिम नोवफाल (24) के रूप में हुई है.

अहद अमेरिका से मास्टर इन कम्प्यूटर साइंस है जबकि जावेद तथा नोवफाल भी इंजीनियर हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment