जितेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया किश्तवाड के एक गांव

Last Updated 30 Jan 2015 08:50:10 PM IST

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू कश्मीर के किश्तवाड जिले के भट्टन गांव को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया है ताकि उसका विकास किया जा सके.


प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह (फाइल फोटो)

सिंह ने जम्मू में संवाददाताओं से कहा, \'\'यह चौथा गांव है जिसे मैंने सांसद बनने के बाद पिछले सात महीनों में गोद लिया है.\'\' सिंह डोडा-उधमपुर क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं.

इसके पहले उन्होंने कठुआ जिले में संगवाली गांव, डोडा जिले में हमबले गांव और उधमपुर जिले में सद्दाल गांव को गोद लिया था.

उन्होंने कहा, \'\'संगवाली गांव के लिए मेरी सांसद विकास निधि (एमपीलैड) से करीब 37 लाख रूपए जारी कर दिए गए हैं और अन्य गांवों के लिए राशि आवंटित करने की प्रक्रिया चल रही है.\'\'

सिंह ने कहा कि सांसद के रूप में अपने पांच साल के कार्यकाल में उनकी योजना राज्य में छह गांवों को गोद लेने की है. \'\'इसके पहले लोग आरोप लगाते थे कि क्षेत्र के सांसदों ने इस कोष का उपयोग नहीं किया, लेकिन अब सभी कोषों का उपयोग इन क्षेत्रों के विकास के लिए किया जाएगा.\'\'

सद्दाल गांव पिछले साल बाढ़ में बह गया था और उसे आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा.

जम्मू में सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले उन लोगों के बारे में, जो सीमा पार से गोलीबारी के कारण परेशानी उठाते हैं, पूछे जाने पर सिंह ने कहा, \'\'हम सीमावर्ती निवासियों को सुरक्षित स्थान मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं जहां वे सीमा पार से गोलीबारी की स्थिति में शरण ले सकें.\'\'

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment