दिल्ली जिताने का जिम्मा जेटली को

Last Updated 29 Jan 2015 04:03:05 AM IST

भाजपा ने हर कीमत पर सफलता के लिए दिल्ली चुनाव की कमान अब वित्त मंत्री अरुण जेटली को सौंप दी है.


भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली (फाइल फोटो)

जेटली चुनाव की नियमित मॉनीटरिंग के लिए रोजाना भाजपा के दफ्तर में एक घंटे बैठेंगे.

इससे पहले भाजपा ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों की भी ड्यूटी लगा रखी है ताकि कहीं से भी किसी स्तर पर कोई चूक न हो.

भाजपा के लिए चुनावी रणनीतिकार के तौर पर अहम भूमिका निभाने वाले अरुण जेटली को दिल्ली की कमान सौंपना चुनावी प्रचार अभियान को गति देना है ताकि कहीं कोई कसर न रह जाए.

वैसे भाजपा ने दिल्ली चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रखी है. बाहरी राज्यों के बड़े नेताओं की फौज पहले से ही काम कर रही है.

हर वर्ग और क्षेत्र के हिसाब से नेताओं की तैनाती है, पर फिर भी अरुण जेटली का लगाया जाना यह महसूस कराता है कि भाजपा कहीं किसी स्तर पर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद दिल्ली पर फोकस कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्रियों को इस लिहाज से लगाया है ताकि एक-एक क्षेत्र पर नजर रखी जा सके और कहीं रणनीतिक कमजोरी दिखती है तो उस पर तत्काल फैसला लिया जा सके.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment