लोगों को परेड स्थल पर मफलरों और टोपियों को ले जाने की अनुमति नहीं दी गयी

Last Updated 26 Jan 2015 09:31:11 PM IST

राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर आम लोगों को अपने साथ मफलर और काले रंग की टोपी या किसी भी तरह की टोपियों को ले जाने की अनुमति नहीं दी गयी.


गणतंत्र दिवस

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, जो लोग दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह देखने आए थे उन्हें परेड स्थल पर प्रवेश करने से पहले इस तरह की वस्तुओं को छोड़ देने के लिए कहा गया. समारोह के दौरान माओवादी व्यवधान की संभावना होने की जानकारी मिलने के बाद इस प्रकार का कदम उठाया गया

अधिकारियों ने इस डर से काली टोपियों पर प्रतिबंध लगा दिया था क्योंकि समारोह के दौरान इसका इस्तेमाल विरोध करने के लिए किया जा सकता था.

लोगों को परेड स्थल पर अपने साथ मफलर और टोपियां ले जाने की इजाजत नहीं दी गयी इसलिए प्रवेश द्वार पर इस तरह की वस्तुओं का ढेर लग गया.

कार्यक्रम के समाप्त होने तक सैकड़ों आगंतुकों को परेड स्थल के बाहर खड़े रहने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि सुबह 10 बजे परेड शुरू होने के बाद सभी निकास मार्गों को बंद कर दिया गया था.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment