संविधान सभा को भेजे टेलीग्राम की प्रति ओबामा को भेंट

Last Updated 25 Jan 2015 09:31:37 PM IST

सद्भावना के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को 1946 में भारत की संविधान सभा को अमेरिका की ओर से भेजे गए टेलीग्राम की एक प्रति भेंट की.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (फाइल)

यह टेलीग्राम उस वक्त कार्यवाहक विदेश मंत्री डीन एचेसन ने संविधान सभा के अंतरिम अध्यक्ष सच्चिदानंद सिन्हा को भेजा था.
   
मोदी ने नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में राष्ट्रपति ओबामा को उच्च स्तरीय बातचीत की शुरूआत से पहले इसकी एक प्रति भेंट की.
   
प्रधानमंत्री ने गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर यह टेलीग्राम सौंपा. इस टेलीग्राम को भारत की संविधान सभा में नौ दिसंबर, 1946 को पढ़ा गया था.
   
इसमें एचेसन ने कहा था, ‘‘नौ दिसंबर के आगमन के साथ, मैं आपको संविधान सभा के अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर और भारत की जनता को आपको उस काम में सफलता के लिए अमेरिका की सरकार और अमेरिकी जनता की शुभकामनाएं देता हूं जो आप करने जा रहे हैं.’’
   
टेलीग्राम में कहा गया, ‘‘शांति, स्थिरता और मानव की सांस्कृतिक प्रगति में भारत ने बड़ा योगदान दिया है और आपकी चर्चा को पूरी दुनिया में स्वतंत्रता प्रेमी लोगों की ओर से पूरी दिलचस्पी और उम्मीद के साथ देखी जाएगी.’’





Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment