हिंदू धर्म में वापस लौटने वालों का स्वागत होगा: तोगड़िया

Last Updated 28 Dec 2014 11:34:32 PM IST

विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि दूसरे धर्म के जो लोग हिंदू धर्म में लौटना चाहते हैं उनका स्वागत किया जाएगा.


विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता प्रवीण तोगड़िया

विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हम एक भी हिंदू का धर्म परिवर्तन नहीं होने देंगे.

भारत में जो भी मुसलमान और ईसाई, हिंदुओं के वंशज हैं उनमें से कोई अगर हिंदू धर्म में लौटना चाहता है तो हम उन्हें वापस लाने को तैयार हैं. कुछ लोगों ने मुगलों के शासन में धर्म परिवर्तन कर लिया जबकि कुछ ने विक्टोरिया के शासनकाल में. अब वापस लौट आईए, देश में फिर से विजयनगर साम्राज्य का गठन होने जा रहा है.’’

तोगड़िया हैदराबाद में आयोजित ‘हिंदू शक्ति संगमम’ को संबोधित कर रहे थे जिसे वि हिंदू परिषद् की स्वर्ण जयंती समारोहों के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था.

उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रतिबद्ध हैं कि हिंदुओं का सम्मान बरकरार रहे. इस देश में अगर एक भी हिंदू का धर्म परिवर्तन होता है तो इसका मतलब है कि हमारा सम्मान नहीं है. हम सुरक्षा एवं समृद्धि चाहते हैं. सुरक्षा का मतलब है कि हम हिंदू आबादी को नहीं घटने देंगे. हम एक भी हिंदू का धर्म परिवर्तन नहीं होने देंगे. देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की जरूरत है और चार पत्नियों की व्यवस्था को खत्म किया जाए.’’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment