आसाराम मामले में शिकायतकर्ता के लापता होने के बाद पुलिसवालों के खिलाफ जांच के आदेश

Last Updated 27 Dec 2014 06:13:42 AM IST

आसाराम के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराने वाली 33 वर्षीय महिला के सूरत स्थित घर से लापता होने की खबर के बाद पुलिस अधिकारियों ने चार सिपाहियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए.


आसाराम बापू (फाइल फोटो)

गुजरात में सूरत के पुलिस उपायुक्त प्रदीप सेजुल ने कहा, ‘‘हमने चार सिपाहियों के खिलाफ जांच शुरू की है जो पीड़िता को सुरक्षा मुहैया कराने लिए तैनात थे.’’

उन्होंने कहा कि महिला ने जब इन पुलिसकर्मियों से कहा कि वह सूरत के अमरोली इलाके में एक शादी समारोह में जाना चाहती है और उसे सुरक्षा की जरूरत नहीं है तो उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित नहीं किया.

उन्होंने कहा, ‘‘अगर उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया होता तो उन्हें उसकी सुरक्षा में जाने के लिए कहा गया होता.’’

पुलिस को पता चला कि वह 18 दिसम्बर से ही लापता है.

लापता होने से पहले महिला ने अदालत में आवेदन देते हुए कहा था कि मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए गए बयान को वह बदलना चाहती है. लेकिन गांधीनगर की अदालत ने याचिका को खारिज कर दिया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment