ड्रग्स तस्करी:ईडी के दफ्तर में मजीठिया से पूछताछ

Last Updated 26 Dec 2014 11:23:01 AM IST

ड्रग तस्करी के मामले में पंजाब सरकार में राजस्व मंत्री और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के भाई बिक्रम सिंह मजीठिया सवालों के जवाब देने प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे.


बिक्रम सिंह मजीठिया

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने हवाला और ड्रग्स तस्करी के मामले में मजीठिया को पूछताछ के लिए समन भेजा था.

ईडी ने छह हजार करोड़ के ड्रग्स रैकेट में जिन तीन अप्रवासी भारतीय के नाम सामने आए हैं उनके बारे में मजीठिया से जानकारी ली.

इससे पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने आरोप लगाया था कि नशे के कारोबार में शामिल आरोपी जगदीश सिंह भोला ने मजीठिया का नाम लिया था.फिर मजीठिया को पूछताछ के लिए क्यों नहीं बुलाया गया. कांग्रेस मजीठिया को मंत्रिमंडल से हटाए जाने की मांग कर रही है.

गौरतलब है कि मार्च 2013 में पंजाब में ड्रग्स तस्करी के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश तब हुआ था जब अनूप सिंह कहलों नाम के एनआरआई को फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसके बाद जगदीश भोला, बिट्टू अलख और जगजीत सिंह चहल को भी गिरफ्तार किया गया था. चहल ने भी पूछताछ में मजीठिया का नाम लिया था.

 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment