शताब्दी के यात्रियों को तोहफा,देख सकेंगे मनोरंजक कार्यक्रम

Last Updated 26 Dec 2014 09:53:16 AM IST

कालका शताब्दी और अमृतसर स्वर्ण शताब्दी ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री अब सफर के दौरान क्रिकेट समेत अन्य लोकप्रिय कार्यक्रम टेलीविजन पर देख सकेंगे.


शताब्दी

उत्तर रेलवे इन दोनों ही ट्रेनों में टेलीविजन सेवा शुरू कर रही है. इसका ट्रायल अगले एक दो दिन में शुरू हो जाएगा.

तीन महीने के ट्रायल रन के बाद इस सेवा को स्थायी तौर पर शुरू कर दिया जाएगा.

सफर के दौरान अपने मनपसंद चैनल देखने के लिए यात्रियों को किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं चुकाना होगा.

गौरतलब है कि इससे पहले भी एक बार कालका शताब्दी ट्रेन के एक कोच में इस सेवा को शुरू किया गया था, जिसे कुछ तकनीकि कमियों की वजह से बीच में ही बंद कर दिया गया था. उत्तर रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार इन दोनों ही ट्रेनों के डिब्बों में एलसीडी स्क्रीन लगा दी गयी है.

दो एक दिनों में इसे पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा. तीन महीने तक ट्रायल रन के तौर पर इसे चलाया जाएगा. उसके बाद इसे रेग्यूलर कर दिया जाएगा.

प्रवक्ता के अनुसार ट्रेनों में इस सेवा को शुरू करने का जिम्मा जिस कंपनी को दिया गया है वह इसके बदले पांच वर्ष में रेलवे को 2.17 करोड़ देगा और बदले में कार्यक्रम के बीच में अपना विज्ञापन चलाएगा.

प्रवक्ता के अनुसार कंपनी विज्ञापन चलाने के लिए 20 फीसद हिस्से का ही इस्तेमाल कर सकता है. प्रवक्ता के अनुसार इस सेवा के बदले यात्रियों को किसी भी तरह का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं चुकाना होगा. यह सुविधा चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास के यात्रियों को मिलेगी.

 

 

 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment