चुनाव नतीजे: झारखंड में खिला कमल, जम्मू-कश्मीर में फंसा पेंच

Last Updated 23 Dec 2014 07:54:15 AM IST

झारखंड और जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में जहां झारखंड में मोदी मैजिक चलता नज़र आ रहा है. वहीं जम्मू-कश्मीर में पीडीपी और बीजेपी में आगे बढ़ने की होड़ लगी हुई है.

  • 15:12 : उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के सारे विकल्प खुले हैं
  • 15:12 : शाह ने कहा, जम्मू कश्मीर में सबसे ज्यादा वोट मिले. वहां 14 सीटों का इजाफा हुआ
  • 15:11 : उन्होंने कहा, 2014 बीजेपी के लिए सफलता का साल रहा. उन्होंने जीत के लिए जनता को बधाई दी
  • 15:10 : अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस जीत के लिए बधाई दी.
  • 15:09 : अमित शाह ने कहा- कांग्रेस चौथे नंबर पर पहुंच गई. हमारा कांग्रेस मुक्त भारत अभियान सफल रहा.
  • 15:08 : अमित शाह ने कहा, कश्मीर में हमारी स्थिति में सुधार हुआ. झारखंड में हमारी स्थिति मजबूत हुई
  • 15:07 : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. उन्होंने कहा, मोदी सरकार में लोगों का भरोसा
  • 14:56 : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरहैट सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार हेमलाल मुमरू को 24,087 मतों के अंतर से हराया
  • 14:42 : झारखंड: राजमहल विधानसभा सीट से बीजेपी के अनंत कुमार ओझा विजयी, पाकुड सीट से कांग्रेस के आलमगीर आलम विजयी
  • 14:03 : झारखंड: बीजेपी के सरयू राय ने जमशेदपुर पश्चिम सीट से कांग्रेस के बन्ना गुप्ता को हराया
  • 14:00 : जम्मू कश्मीर: बिल्लावाड़ विधानसभा सीट से बीजेपी के डॉ. निर्मल कुमार सिंह ने कांग्रेस के डॉ. मनोहर लाल शर्मा को हराया
  • 13:59 : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बीरवाह विधानसभा सीट पर 1,000 मतों के अंतर से चुनाव जीते
  • 13:31 : वहीं जम्मू कश्मीर में पीडीपी 30, बीजेपी 26, एनसी 14, कांग्रेस 11 और 6 सीट पर अन्य आगे चल हैं.
  • 13:31 : झारखंड में बीजेपी 42, जेएमएम 17, कांग्रेस 8, जेवीएम 6 और 8 सीट पर अन्य आगे
  • 13:29 : झारखंड में जगन्नाथपुर विधानसभा सीट पर जय भारत समानता पार्टी की गीता कोड़ा ने चुनाव जीता
  • 13:29 : जम्मू कश्मीर: पुंछ हवेली विधानसभा सीट पर पीडीपी के शाह मोहम्मद खान जीते.
  • 13:28 : जम्मू कश्मीर: बनी सीट पर बीजेपी के जीवन लाल ने किया कब्जा. एनसी के गुलाम हैदर मलिक को हराया.
  • 13:21 : जम्मू कश्मीर: हदवाड़ा सीट से सज्जाद गनी लोन की जीत.
  • 13:16 : जम्मू कश्मीरः बनिहाल से कांग्रेस के विकार रसूल वानी जीते
  • 13:07 : राजनाथ सिंह ने कहा- बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा है, अभी आखिरी परिणाम का इंतजार कीजिए
  • 13:02 : मुफ्ती मोहम्मद सईद का अनुभव ज्यादा: समीर कौल
  • 13:02 : पीडीपी प्रवक्ता समीर कौल ने कहा, मुख्यमंत्री के लिए पहली पसंद मुफ्ती मोहम्मद सईद
  • 12:21 : सोनावार से चुनाव हारे उमर अब्दुल्ला. ट्वीट कर पीडीपी उम्मीदवार अशरफ मीर को दी जीत की बधाई
  • 11:49 : जम्मू कश्मीर की अमीराकदल सीट पर पीडीपी की सईद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने जीत दर्ज की
  • 11:46 : जम्मू-कश्मीर: रामबन में बीजेपी के नीलम कुमार आगे
  • 11:33 : झारखंड: लिटीपारा से जेएमएम के अनिल मुर्मु जीते
  • 11:32 : जम्मू-कश्मीर: अमीराकदल से बीजेपी की हिना बट हारीं
  • 11:26 : गुलाम नबी आजाद ने कहा, अभी किसी पार्टी से बात नहीं
  • 11:24 : कल 12 बजे होगी बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक. झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम पर होगी चर्चा.
  • 11:23 : जम्मू-कश्मीर में पीडीपी 28, बीजेपी 26, एनसी 16, कांग्रेस 12 सीट और 5 सीट पर अन्य आगे
  • 11:22 : झारखंड में बीजेपी 40, जेएमएम 22, कांग्रेस 7, जेवीएम 7 और 5 सीट पर अन्य आगे
  • 11:21 : झारखंड के गझगांव से मधु कोड़ा चुनाव हारे
  • 11:16 : जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग से मुफ्ती मोहम्मद सईद जीते, करनाह से पीडीपी के राजा मंजूर जीते
  • 11:08 : जम्मू कश्मीर : पीडीपी ने कहा, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी
  • 11:04 : जम्मू-कश्मीर में पीडीपी 28, बीजेपी 23, एनसी 12, कांग्रेस 17 सीट और 7 सीट पर अन्य आगे
  • 11:03 : झारखंड में बीजेपी 38, जेएमएम 22, कांग्रेस 9, जेवीएम 8 और 4 सीट पर अन्य आगे
  • 11:02 : देश बीजेपी के सुशासन के साथ: रवि शंकर प्रसाद
  • 10:55 : राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा, जनता बीजेपी के साथ
  • 10:44 : जम्मू-कश्मीर: पीडीपी उम्मीदवार सरताज मदनी देवसार सीट पर पीछे चल रहे हैं
  • 10:41 : राम माधव ने कहा, जम्मू-कश्मीर में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी
  • 10:37 : जम्मू-कश्मीर: पीडीपी प्रवक्‍ता नईम अख्‍तर ने कहा, साथ आएं बीजेपी और पीडीपी
  • 10:24 : झारखंड: 81 में से 80 सीटों के रुझान मिल रहे हैं. इनमें बीजेपी 39, जेएमएम 20, जेवीएम 8, कांग्रेस 7 और 6 सीटों पर अन्य आगे
  • 10:23 : जम्मू कश्मीर की सभी 87 सीटों के रुझान मिल रहे हैं. पीडीपी और बीजेपी 23-23 पर, एनसी 17, कांग्रेस 16 और 8 सीट पर अन्य आगे चल रहे है.
  • 10:21 : झारखंड: गिरिडीह से जेवीएम के बाबूलाल मरांडी बीजेपी के निर्भय शाहावादी से पीछे चल रहे हैं. मरांडी धनवार से भाकपा माले के राजकुमार यादव से पीछे चल रहे हैं.
  • 10:15 : जम्मू पूर्व से बीजेपी के राजेश गुप्ता कांग्रेस के विक्रम मल्होत्रा से आगे चल रहे हैं.
  • 10:15 : जम्मू-कश्मीर: बिश्नाह सीट पर बीजेपी के अश्विनी कुमार एनसी के कमल वर्मा से आगे, गूल अरनास में बीजेपी के राज दुबे कांग्रेस के एजाज खान से आगे चल रहे हैं
  • 10:13 : जम्मू-कश्मीर: चरार ए शरीफ सीट पर एनसी के अब्दुल रहीम राथर पीछे, भदरवाह से बीजेपी के दलीप सिंह परिहार पीडीपी के महबूब इकबाल से आगे चल रहे हैं.
  • 10:04 : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, बीजेपी झारखंड और जम्मू-कश्मीर दोनों जगहों पर सरकार बनाएगी.
  • 9:58 : झारखंड में बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर, आतिशबाजी और लड्डुओं के साथ जश्न शुरू
  • 9:56 : झारखंड: जमशेदपुर पूर्व से बीजेपी के रघुवर दास कांग्रेस प्रत्याशी आनंद बिहारी दुबे से आगे चल रहे हैं.
  • 9:54 : झारखंड: जेएमएम के शशांक शेखर भोक्ता सारठ सीट पर बीजेपी के उदय शंकर सिंह से पीछे चल रहे हैं.
  • 9:53 : झारखंड: रांची से बीजेपी के सी पी सिंह जेएमएम के महुआ मांझी से आगे चल रहे हैं.
  • 9:45 : झारखंड में बीजेपी 48, जेएमएम 18, कांग्रेस 6, जेवीएम 3 और 2 पर अन्य आगे चल रहे हैं.
  • 9:41 : जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा से जेकेपीसी के सज्जाद गनी लोन, अमिर कदल से बीजेपी की हिना भट्ट आगे
  • 9:34 : जम्मू कश्मीर: दो सीटों से चुनाव लड़ रहे रहे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, बीरवाह सीट पर आगे जबकि सोनावार सीट पर पीछे चल रहे हैं.
  • 9:32 : जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग से मुफ्ती मोहम्मद सईद आगे, हजरतबल से आसिया आगे चल रहे हैं
  • 9:30 : वहीं झारखंड में 81 सीटों में से 74 सीटों के रुझान आ रहे हैं. इनमें बीजेपी 53, जेएमएम 11, कांग्रेस 4, जेवीएम 4 और 2 पर अन्य आगे चल रहे हैं.
  • 9:29 : जम्मू कश्मीर में अब तक 82 सीटों के रुझान आ रहा हैं. इनमें बीजेपी 29, पीडीपी 27, एनसी 12, कांग्रेस 8 और 6 सीटों पर अन्य आगे
  • 9:14 : झारखंड में बीजेपी प्रचंड बहुमत की ओर, 53 सीटों पर आगे
  • 9:10 : कांग्रेस को दोनों राज्यों में भारी नुकसान, झारखंड में पांच और जम्मू-कश्मीर में 4 सीटों पर चल रही है आगे
  • 9:05 : झारखंड: बीजेपी 44 सीटों पर आगे, बहुमत के संकेत
  • 9:01 : जम्मू कश्मीर में पीडीपी 34, बीजेपी 21, एनसी 15, कांग्रेस 6 और 1 सीट पर अन्य आगे
  • 8:59 : झारखंड: हेमंत सोरेन दुमका सीट से पिछड़ गए हैं. गिरीडीह से बाबूलाल पीछे चल रहे हैं.
  • 8:45 : झारखंड में बीजेपी 26, जेएमएम 5, कांग्रेस दो, जेवीएम 2 पर आगे चल रही है.
  • 8:42 : जम्मू-कश्मीर में पीडीपी 30, बीजेपी 23, एनसी 13, कांग्रेस 6 सीट और 1 सीट पर अन्य आगे
  • 8:40 : झारखंड: मझगांव में जेएमएम के निरल पूरती, मधु कोड़ा से आगे, सिमदेगा से बीजेपी की विमला प्रधान आगे
  • 8:36 : झारखंड: जमशेदपुर ईस्ट से बीजेपी के रघुवर दास, गिरिडीह से बाबूलाल मरांडी आगे चल रहे हैं.
  • 8:31 : जम्मू-कश्मीर: छाम्ब से बीजेपी के ताराचंद आगे, अनंतनाग से पीडीपी के मुफ्ती मोहम्मद आगे, सोनावार से उमर अब्दुल्ला पीछे
  • 8:28 : झारखंड के खरसावां से अर्जुन मुंडा आगे, गझगांव से मधु कोड़ा आगे और दुमका से हेमंत सोरेन आगे
  • 8:22 : वहीं जम्मू-कश्मीर में पीडीपी 18, बीजेपी 13, एनसी 2, कांग्रेस 2 और अन्य 1 सीट पर आगे
  • 8:20 : झारखंड से 12 सीटों के रुझान आ रहे हैं. इनमें 8 पर बीजेपी, 3 पर जेएमएम और 1 पर कांग्रेस आगे
  • 8:15 : झारखंड की 81 सीटों के लिए और जम्मू-कश्मीर में 87 सीटों के लिए वोटों की गिनती हो रही है.
  • 8:14 : जम्मू-कश्मीर और झारखंड में पांच चरणों में रिकॉर्ड वोटिंग हुई थी. दोनों राज्यों में मुकाबला बहुकोणीय था.
  • 8:13 : जम्मू-कश्मीर और झारखंड में मतगणना शुरू हो गई है और दोनों राज्यों में बीजेपी के लिए सकारात्मक रुझान आ रहे हैं.
झारखंड में बीजेपी बहुमत की ओर

जम्मू-कश्मीर और झारखंड में पांच चरणों में हुई रिकॉर्ड वोटिंग के बाद मंगलवार को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई. झारखंड की 81 सीटों के लिए और जम्मू-कश्मीर में 87 सीटों के लिए वोटों की गिनती हो रही है.

बीजेपी झारखंड में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही. वहीं जम्मू-कश्मीर में भी मोदी मैजिक चलता नज़र आ रहा है. यहां बीजेपी और पीडीपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.

दोनों राज्यों में मुकाबला बहुकोणीय था. दोनों राज्यों में पांच चरण का चुनाव लगभग एक महीने तक चला जिस दौरान 66 फीसद मतदान दर्ज किया गया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment