खुफियागिरी में चूक का नतीजा था 26/11 का मुंबई अटैक

Last Updated 22 Dec 2014 09:25:51 PM IST

मुंबई हमला अमेरिका, ब्रिटेन और भारतीय गुप्तचर एजेंसियों की हाईटेक निगरानी तंत्र की जुटाई गई जानकारी को एक साथ रखने में नाकामी के कारण हुआ.


26/11 अटैक

न्यूयॉर्क टाइम्स, प्रोपब्लिका और पीबीएस सीरीज 'फ्रंटलाइन' की 'इन 2008 मुंबई किलिंग्स, पाइल्स ऑफ स्पाई डाटा, बट एन अनकंप्लीटेड पजल' शीषर्क वाली एक विस्तृत रिपोर्ट में कहा गया है कि सबसे बड़ी खुफिया विफलता के उदाहरणों में से एक में भारतीय और ब्रिटिश खुफिया एजेंसियों ने 26/11 की योजना बनाने वाले और पाकिस्तान आधारित लश्कर ए तैयबा आतंकी समूह के प्रौद्योगिकी प्रमुख जरार शाह की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखी थी, लेकिन वे हमलों से पहले ‘कड़ियों को नहीं जोड़ पाईं.’

मुंबई हमलों में छह अमेरिकियों सहित 166 लोग मारे गए थे.

इसमें अभियान पर जानकारी देने वाले एक पूर्व अधिकारी के हवाले से कहा गया है, ‘सिर्फ ब्रिटेन की खुफिया एजेंसियां ही उस पर निगाह नहीं रख रही थीं. शाह पर इसी तरह की नजर एक भारतीय खुफिया एजेंसी भी रख रही थी.’

रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि अमेरिका दोनों देशों की एजेंसियों के प्रयासों से अनजान था, लेकिन इसने अन्य इलेक्ट्रॉनिक तथा मानव स्रोतों से साजिश के कुछ संकेत पकड़े थे, और भारतीय सुरक्षा अधिकारियों को हमले से महीनों पहले कई बार आगाह किया था.

इसमें हमलों से महीनों पहले अमेरिका, भारत और ब्रिटेन की एजेंसियों द्वारा जुटाई गई खुफिया सूचना के संदर्भ में पूर्व सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन के हवाले से कहा गया है कि ‘किसी ने भी समूची तस्वीर को साफ नहीं किया.’

हमलों के समय तत्कालीन विदेश सचिव रहे मेनन ने कहा, ‘न अमेरिकियों ने, न ब्रिटिशों ने और न भारतीयों ने.. जब गोलीबारी शुरू हो गई तो हर किसी ने सूचना साझा करनी शुरू कर दी.’

हालांकि इस रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिका से अलर्ट के बावजूद भारत साजिश का पता नहीं लगा पाया. अमेरिकी जिन महत्वपूर्ण संकेतों से चूक गए उनमें एक पाकिस्तानी-अमेरिकी डेविड हेडली की गतिविधियों से संबंधित था, जिसने मुंबई हमलों के लिए लक्ष्य तलाशे थे और वह साजिशकर्ताओं के साथ ईमेल्स के जरिए संपर्क में था. लेकिन अमेरिका 2009 के अंत में शिकागो में उसकी गिरफ्तारी तक उसकी गतिविधियों से अनजान रहा.

रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका की आतंकवाद रोधी एजेंसियां भी हेडली की असंतुष्ट पत्नी से मिली जानकारी पर काम करने में विफल रहीं. हेडली की पत्नी ने मुंबई हमलों से काफी पहले अमेरिकी अधिकारियों को बताया था कि उसका पति एक पाकिस्तानी आतंकवादी है और वह मुंबई में रहस्यमय मिशन चला रहा है.
 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment