लोकसभा में सांसद पप्पू यादव की हरकत पर भड़के डिप्टी स्पीकर

Last Updated 22 Dec 2014 06:23:41 PM IST

लोकसभा में धर्मांतरण पर आरजेडी के बाहुबली सांसद पप्पू यादव की एक हरकत से डिप्टी स्पीकर भड़क गये.


पप्पू यादव ने माफी मांगी (फाइल फोटो)

लोकसभा में सोमवार को धर्मांतरण पर जारी हंगामे के बीच पप्पू यादव ने गुस्से में अध्यक्ष की कुर्सी की ओर अखबार फाड़कर फेंक दिया था. उस समय आसन पर डिप्टी स्पीकर एम थंबीदुरई थे.

डिप्टी स्पीकर ने पप्पू यादव की इस हरकत पर कड़ा ऐतराज जताया. उन्होंने कड़ी फटकार भी लगाई. बाद में पप्पू यादव ने इस घटना के लिए डिप्टी स्पीकर से माफी मांगी.

थंबीदुरई ने कहा, \'क्या कागज फेंकना विरोध का लोकतांत्रिक तरीका है? यह बहुत गलत है और मुझे इस पर कड़ी आपत्ति है.\' इस घटना के बाद शोर-शराबे के कारण सदन की कार्रवाई स्थगित हो गई.

पप्पू यादव ने हालांकि अध्यक्ष के आसन पर कागज फेंकने की बात से इनकार किया. पप्पू यादव ने बाद में इस घटना के लिए अध्यक्ष से माफी मांगी ली. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्ष का मकसद उनका अपमान करना नहीं था. विपक्ष का गुस्सा सरकार पर है और उसका मकसद अध्यक्ष को आहत करना नहीं था.

इससे पहले विपक्ष के हमले झेल रही सरकार ने लोकसभा में कहा कि धर्मांतरण में न तो सरकार और न ही बीजेपी की कोई भूमिका है. सरकार ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर कार्रवाई के लिए राज्य सरकार स्वतंत्र है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment