अटलजी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाना सर्वश्रेष्ठ : आडवाणी

Last Updated 21 Dec 2014 05:17:58 PM IST

अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाये जाने के निर्णय को लालकृष्ण आडवाणी ने सर्वश्रेष्ठ बताया है.


सुशासन दिवस के रूप में अटलजी का जन्मदिन (फाइल फोटो)

वाजपेयी की सरकार में उप प्रधानमंत्री रहे आडवाणी ने नई दिल्ली कहा कि अटल जी के कार्यकाल में विदेश मंत्रालय के संदर्भ में उनकी जितनी समझ थी. उसका देश को बहुत लाभ हुआ.

उन्होंने कहा कि इसलिये श्री वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय सर्वश्रेष्ठ है.

वाजपेयी का जन्मदिन 25 दिसम्बर को होता है. वह गुरूवार को 90 वर्ष के हो जाएंगे.

गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जायेगा. प्रात: आठ से नौ बजे तक स्वच्छता अभियान और शाम को विचार गोष्ठियां होगी. सभी प्रमुख नेता अपने क्षेत्रों में रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बनारस आएंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment