वाड्रा विवाद पर कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना

Last Updated 20 Dec 2014 10:31:04 PM IST

कांग्रेस ने भाजपा पर राबर्ट वाड्रा के खिलाफ अपनी शातिर चाल के तहत ‘‘कीचड़ उछालने वाला अभियान’’ चलाने का आरोप लगाया.


कांग्रेस महासचिव अजय माकन (फाइल फोटो)

कांग्रेस ने शनिवार को डीएलएफ-वाड्रा भूमि सौदे से संबंधित सरकारी रिकार्ड से पेज गायब होने संबंधी मीडिया रिपोर्टों के, दो राज्यों में विधानसभा चुनाव से पूर्व, सुर्खियों में आने के समय को लेकर सवाल उठाया.

कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने पूरे मामले को ‘‘राजनीति से प्रेरित’’ करार देते हुए कहा, ‘‘पिछले कई महीनों से वाड्रा की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए लगातार अभियान चल रहा है. पूरी तरह से राजनीतिक कारणों से उनके खिलाफ मीडिया ट्रायल के साथ निराधार आरोप लगाये जा रहे हैं.’’

माकन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कल, झारखंड और जम्मू कश्मीर में मतदान से ठीक एक दिन पहले एक राष्ट्रीय अखबार में खबर छपी कि रॉबर्ट वाड्रा से संबंधित सरकारी फाइल से दो पन्ने गायब हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘पूरे दिन चैनलों ने इस पर चर्चा की ...और जब राजनीतिक उद्देश्य पूरा हो गया और जनता के मन को प्रभावित कर लिया गया तो आज एक राष्ट्रीय दैनिक ने दावा किया कि पेपर मिल गये हैं.’’

उन्होंने अखबारी खबरों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकारी अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि उन पन्नों में कुछ खास नहीं था जिसके लिए कोई उसे नष्ट करना चाहेगा.

माकन ने कहा कि चुनाव से पहले बिलावजह के मुद्दे का इस्तेमाल एक व्यक्ति की प्रतिष्ठा को नष्ट करने के लिए महज इसलिए किया गया कि वह एक राजनीतिक परिवार से जुड़ा है.   

कांग्रेस नेता ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जब यह रिपोर्ट आयी और पूरे दिन जब चैनल इस पर चर्चा करते रहे तो पूरे समय आप चुप क्यों रहे?’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment