जम्मू कश्मीर में रिकॉर्ड 76 और झारखंड में 70.43 प्रतिशत मतदान

Last Updated 20 Dec 2014 09:08:01 PM IST

जम्मू कश्मीर और झारखंड में पांचवें और अंतिम चरण में कुल 36 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच क्रमश: 76 और 70.43 प्रतिशत मतदान हुआ.


मतदान (file photo)

जम्मू कश्मीर में 20 विधानसभा सीटों के लिए 76 प्रतिशत मतदान हुआ. जम्मू में पूरा दिन कोहरा छाये रहने तथा कडाके की ठंड के बावजूद चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह बरकरार था. कई मतदान  केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गयीं. हालांकि कुछ अन्य जगहों पर औसत मतदान हुआ.

जम्मू जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों कठुआ की पांच और राजौरी की चार सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ. कुल 18 लाख 28 हजार 904 मतदाताओं के लिए 2366 मतदान केंद्र बनाये गये थे. मतदाताओं में 959011 पुरूष और 487012 महिलाएं हैं.

कठुआ जिले की बनी सीट पर 11, बसहोली पर 12, कठुआ पर 15 तथा बिलावर पर आठ और हीरानगर पर आठ प्रत्याशी मैदान में थे. राजौरी जिले के नौशहरा से 11, दरहल में 11, राजौरी से 13 तथा कालाकोट से सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे.

जम्मू जिले की नगरोटा सीट पर 11, गांधीनगर पर 11, जम्मू पूर्व पर नौ, जम्मू पश्चिम पर  15, बिश्नाह पर 10, आरएस पुरा पर 11, सुचेतगढ पर 12, मढ पर नौ, रायपुर डोमाना (सुरक्षित) पर 11, अखनूर पर आठ और छंब (सुरक्षित) पर 13 उम्मीदवार अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे है. कुल 2366 मतदान केंद्रों में से 267 को अति संवेदनशील तथा 366 को संवेदनशील घोषित किया गया है.

झारखंड में संथाल परगना क्षेत्र की 16 विधानसभा सीटों पर 70.43 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके जाजोरिया ने दिल्ली में बताया कि 3690069 मतदाताओं में से 70.43 प्रतिशत मतदाताओं ने 4448 मतदान केन्द्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर देर तक मतदान जारी रहने के कारण मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सकती है.

उन्होंने बताया कि राजमहल में 67 प्रतिशत बोरियो (अजजा) में 68 प्रतिशत, बरहेट (अजजा) में 69 प्रतिशत, लिट्टीपाड़ा  (अजजा) 75.20 प्रतिशत,   पाकुड़ में 75 प्रतिशत,  महेशपुर  (अजजा) में 75 प्रतिशत, शिकारीपाड़ा (अजजा) में 74 प्रतिशत, दुमका (अजजा) में 63 प्रतिशत, जामा  (अजजा) 71 प्रतिशत, जरमुंडी में 72 प्रतिशत, नाला में 74 प्रतिशत, जामताड़ा में 71 प्रतिशत, सारठ में 75.47 प्रतिशत, पोरैयाहाट में 68.27 प्रतिशत, गोड्डा में 65.28 प्रतिशत और महगामा विधानसभा क्षेत्र में 66.42 प्रतिशत मतदान हुआ.

इन क्षेत्रों में आज  सुबह सात बजे से  मतदान शुरू हुआ और तीन बजे  शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया और इस दौरान 70.43 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में 69 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव के समय 62 प्रतिशत मतदान हुआ था. 

झारखंड में संथाल परगना क्षेत्र की 16 विधानसभा सीटों पर 70.43 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के जाजोरिया ने दिल्ली में बताया कि 3690069 मतदाताओं में से 70.43 प्रतिशत मतदाताओं ने 4448 मतदान केन्द्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर देर तक मतदान जारी रहने के कारण मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सकती है.

उन्होंने बताया कि राजमहल में 67 प्रतिशत, बोरियो (अजजा) में 68 प्रतिशत, बरहेट (अजजा) में 69 प्रतिशत, लिट्टीपाड़ा  (अजजा) 75.20 प्रतिशत,   पाकुड़ में 75 प्रतिशत, महेशपुर  (अजजा) में 75 प्रतिशत, शिकारीपाड़ा (अजजा) में 74 प्रतिशत, दुमका (अजजा) में 63 प्रतिशत, जामा (अजजा) 71 प्रतिशत, जरमुंडी में 72 प्रतिशत, नाला में 74 प्रतिशत, जामताड़ा में 71 प्रतिशत, सारठ में 75.47 प्रतिशत, पोरैयाहाट में 68.27 प्रतिशत, गोड्डा में 65.28 प्रतिशत और महगामा विधानसभा क्षेत्र में 66.42 प्रतिशत मतदान हुआ.

इन क्षेत्रों में आज  सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ और तीन बजे शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया और इस दौरान 70.43 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में 69 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव के समय 62 प्रतिशत मतदान हुआ था.

जाजोरिया ने बताया कि इन क्षेत्रों में भाजपा के 15,  बसपा के 12, भाकपा के 04, माकपा के 06,  कांग्रेस के 11, राष्ट्रवादी कांग्रेस के 02, झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के 15, राजद के 06 और झामुमो के 16, उम्मीदवार है जबकि निर्दलीय 65 उम्मीवार है.

मतदाताओं ने 16 महिला उम्मीदवारों समेत 208 उम्मीदवारों का भाग्य इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन मे बंद कर दिया. इस दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. 

इस बीच राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने बताया कि आज का मतदान पूरी तरह शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

इन क्षेत्रों में आज जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में बंद हुई उनमें राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारंखड विधानसभा के अध्यक्ष शशांक शेख भोक्ता, पूर्व मंत्री हेमलाल मुमरू, पूर्व मंत्री नलिन सोरेन, पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल, अकील अख्तर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आलमगीर आलम, पूर्व उपमुख्यमंत्री स्ट्रीफन मरांडी, पूर्व मंत्री साईमन मरांडी, राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री लोबिन हेम्ब्रम, उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, संजय प्रसाद यादव और राजेश रंजन शामिल है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment