रमेशचन्द्र, मुनव्वर राना को साहित्य अकादमी पुरस्कार

Last Updated 20 Dec 2014 05:36:36 AM IST

इस वर्ष का साहित्य अकादमी पुरस्कार उर्दू के जाने-माने लेखक तथा मशहूर शायर मुनव्वर राना और हिन्दी के वरिष्ठ लेखक रमेश चंद्र शाहा समेत 22 लेखकों को प्रदान किया जाएगा.


रमेशचन्द्र, मुनव्वर राना को साहित्य अकादमी पुरस्कार

यह सम्मान अगले वर्ष नौ मार्च को राजधानी में आयोजित एक भव्य समारोह में दिया जाएगा. अकादमी पुरस्कारों के लिए चुने गए लेखकों के नामों की घोषणा शुक्रवार को अकादमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने की. मणिपुरी एवं संस्कृत के लिए पुरस्कारों की घोषणा बाद में की जाएगी. 

राव ने बताया कि इस वर्ष आठ कविता संग्रह, पांच उपन्यास, तीन निबंध संग्रह, तीन कहानी संग्रह तथा एक नाटक, एक आत्मकथा एवं एक समालोचना की पुस्तक के लिए यह पुरस्कार दिए जा रहे हैं. पद्म विभूषण से सम्मानित जयंत विष्णु नार्लीकर को मराठी में उनकी आत्मकथा ‘चार नगरातले माझे वि’ के लिए जबकि रमेश चन्द्र शाह को उनके उपन्यास ‘विनायक’ के लिए तथा शायर मुनव्वर राणा को उनकी शायरी की किताब ‘शाहदाबा’ के अकादमी पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.

इसके अलावा आदिल जस्सावाला (अंग्रेजी/ट्राइंग टू से गुडवाई), आशा मिश्रा (मैथिली/उचाट), जसविन्दर (पंजाबी/अगरबत्ती), अरूपा पतंगीया कलिता (असमिया/मरियम आस्टिन अथवा हीरा बरूआ), उत्पल कुमार बसु (बांगला/पिया मन भावे), उर्खाव गोरा ब्रमि (बोडो/उदांनिफ्राय गिदिंफिन्नानै), शैलेन्द्र सिंह (डोगरी/हाशिये पर), स्व. अिन मेहता (गुजराती/छबि भीतरनी), जीएच नायक (कन्नड/उत्तरार्ध), शाद रमजान (कश्मीरी/कोरे) शामिल हैं.

इसके अलावा अकादमी पुरस्कार पाने वालों में सुभाष चंद्रन (मलयालम/मनुश्यानु ओके आमुखम), नन्द हाडखिम (नेपाली/सत्ता ग्रहण), गोपाल कृष्ण रथ (ओड़िया/बिपुल दिगन्त), रामपाल सिंह राजपुरोहित (राजस्थानी/सुन्दर नैण सुधा), जमादार किस्कू (संथाली/माला मुदम), गोपे कमल (सिन्धी/सिजा अज्ञान बुकु), पूमणि (तमिल/अंजाडि) तथा तेलुगू के राचपालेम चन्द्रशेखर रेड्डी (मना नवलालु-मना कथानिलु) शामिल है. संस्कृत और मणिपुरी के लिए अभी किसी लेखक का चयन नही किया गया है. अकादमी के अनुसार इन दोनों नामों की घोषणा अगले महीने की जाएगी. लेखकों को यह पुरस्कार अगले वर्ष मार्च में आयोजित साहित्योत्सव में दिए जाएंगे. पुरस्कार स्वरूप एक-एक लाख रुपए, प्रशस्ति पत्र तथा प्रतीक चिन्ह प्रदान किया जाता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment