राज्यसभा में आयीं रेखा

Last Updated 18 Dec 2014 09:53:44 PM IST

राज्यसभा में मशहूर अभिनेत्री एवं मनोनीत सदस्य रेखा आयीं. संसद के शीतकालीन सत्र में वह संभवत: पहली बार उच्च सदन में आयीं हैं.


राज्यसभा में मशहूर अभिनेत्री एवं मनोनीत सदस्य रेखा

रेखा सदन में उस समय आयीं जब जबरन धर्मान्तरण के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के जवाब की मांग को लेकर सदन की कार्यवाही को भोजनावकाश के बाद 15 मिनट के लिए स्थगित किया गया. उन्हें कांगेस के राजीव शुक्ला के साथ सदन में आते देखा गया.

सदन में आने के बाद रेखा जब मनोनीत सदस्यों की पंक्ति में बैठीं तो उस समय वह पंक्ति पूरी तरह खाली थी. कुछ देर उन्हें अकेले बैठा देख, कांगेस की रजनी पाटिल उनके पास गयीं और दोनों में बातचीत हुई. बाद में जदयू के पवन वर्मा भी उनके पास गये.

बैठक शुरू होने पर सदन में गतिरोध कायम रहा. इस पूरे दौरान रेखा सदन में बैठी रहीं. बाद में बैठक को दोपहर करीब दो बज कर 52 मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया.

गौरतलब है कि रेखा और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पिछली संप्रग सरकार के शासनकाल में उच्च सदन में मनोनीत किया गया था. सदन में कुछ सदस्यों ने तेंदुलकर सहित मनोनीत सदस्यों के लंबे समय तक सदन में नहीं आने का मुद्दा भी उठाया था.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment