मोदी ने परिवारवाद और भष्टाचार पर हमला बोला

Last Updated 28 Nov 2014 09:42:06 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में परिवारवाद, वंशवाद और भ्रष्टाचार पर हमला बोलते हुए कहा कि अब राज्य से यह बीमारी दूर होनी चाहिए.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मोदी ने राज्य विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार में स्पोर्ट्स ग्राउंड में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस राज्य से बाप –बेटा और बाप -बेटी की सरकारों का सिलसिला बंद होना चाहिए.

मोदी ने कहा कि उन्होने सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की कोशिश की है इसलिए राज्य की सत्ताधारी और विपक्षी दोनों पार्टियां उनकी आलोचना कर रही हैं.

भ्रष्टाचार के लिए राज्य की सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र से भेजा गया पैसा जनता के पास पहुंचने की बजाय दो परिवारों के पास चला जाता है.

उन्होने क हा कि भाजपा रोजगा, शिक्षा, पानी, बिजली, स्वास्थ्य सेवा और सडक जैसे विकास के मुद्दो पर वोट मांग रही है. विकास के लिए उन्होंने पूर्ण बहुमत मांगा.

मोदी ने स्कूलों में लडकियों के लिए अलग शौचालय का मसला उठाते हुए कहा कि पिछले साठ वर्षो से सत्ता में बैठी सरकारें बच्चियों के लिए शौचालय नहीं बनवा पायीं.

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कि वे इस बात के लिए उनका मजाक उडाते हैं कि मैं बडी -बडी बातों की बजाय छोटी बातों पर ध्यान देता हूं.

मोदी ने कहा कि विकास के अभाव में राज्य आज भी वहीं खड़ा है, जहां 30 बरस पहले था. उन्होंने इस दौरान राज्य में सत्तारूढ़ रही नेशनल काफ्रेंस, कांग्रेस और पीडीपी पर भ्रष्टाचार और राज्य को लूटने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन पार्टियों ने लोगों को ‘‘भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल’’ किया

उधमपुर में एक चुनावी सभा में उन्होंने कहा, ‘‘इस लूट को खत्म करने का हमें एक मौका दीजिए. पिछले 30 वर्ष से जो विकास नहीं हुआ है, वह मैं अगले पांच वर्ष में कर दूंगा.’’

पुंछ में उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली से इस जिले तक आने में 24 घंटे लगते हैं, लेकिन एक प्रधानमंत्री को यहां तक आने में 40 वर्ष लग गए.

उन्होंने कहा, ‘‘एक प्रधानमंत्री को इस जगह आने में करीब 40 बरस लग गए. पिछली बार 40 बरस पहले मोरारजी देसाई यहां आए थे और अब मैं आया हूं, लेकिन मैं यहां बार बार आता रहूंगा.’’

उन्होंने लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा, ‘‘हमें स्पष्ट बहुमत दीजिए और हम आपको राज्य में भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद के बिना स्पष्ट विकास देंगे.’’

राज्य में नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस और पीडीपी, कांग्रेस की गठबंधन सरकारों पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा, ‘‘जिन लोगों को जम्मू कश्मीर की जनता ठुकरा देती है, वह सत्ता में बने रहने के लिए गठबंधन के भागीदार बदल लेते हैं और बारी बारी से जितना चाहे राज्य को लूटते हैं.’’

हाल की बाढ़ के दौरान राज्य की अपनी यात्रा का जिक्र  करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘मैं आपके दर्द को अपना दर्द मानता हूं, आपकी तकलीफों को अपनी तकलीफ. यही वजह है कि मैंने अपनी दीवाली नहीं मनाई और जम्मू कश्मीर में बाढ़ से घिरे लोगों के साथ दिन गुजारा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं राज्य में बाढ़ से प्रभावित लोगों के आंसू पोंछने यहां आया.’’


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment