अरनिया में फिर गोलीबारी, छिपा चौथा आतंकी भी मारा गया

Last Updated 28 Nov 2014 03:27:44 PM IST

आतंकी हमले के कुछ ही समय बाद पाकिस्तानी रेंजरों ने सीमा पर गोलीबारी कर एकबार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है.


सीमा

रेंजरों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे जम्मू के अरनिया उपक्षेत्र में गोलीबारी की.

सीमा सुरक्षा बलके एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जम्मू के अरनिया उपक्षेत्र में हमारे पितल सीमा चौकी पर पाकिस्तान की ओर से संक्षिप्त गोलीबारी की गयी.

उन्होंने बताया की बीएसएफ ने जवाबी कार्यवाही नहीं की. किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू यात्रा से पहले हुए आतंकी हमले में सैन्य वर्दी पहने आतंकवादियों ने सीमा से सटे अरनिया में सेना के दो बंकरों पर हमला किया था.

सुरक्षाबलों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में तीन नागरिकों सहित 11 लोगों की मौत हो गई थी.

वहीं जवाबी कार्रवाई में सेना ने सभी चार आतंकियों को मार गिराया है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment