मुलायम सिंह यादव के समधी बनेंगे लालू यादव!

Last Updated 28 Nov 2014 09:04:26 AM IST

भारत के दो धुरंधर नेताओं मुलायम सिंह यादव और लालू की दोस्ती रिश्तेदारी में बदलने जा रही है.


लालू यादव-मुलायम सिंह यादव

अगर सूत्रों की मानें तो लालू यादव की बेटी और मुलायम सिंह के पोते की शादी से दोनों परिवार और नजदीक आने जा रहे हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुलायम सिंह के पोते तेज प्रताप यादव और लालू यादव की बेटी राज लक्ष्मी की शादी तय हो गई है. तेज प्रताप हाल ही में यादव परिवार के गढ़ मैनपुरी से सांसद बने हैं. दोनों की सगाई दिसंबर में और शादी फरवरी में हो सकती है.

मुलायम और लालू के बीच रिश्तेदारी हो जाने से दोनों को कड़वी यादों को भुलाने में मदद मिलेगी.

1990 के दशक में पिछड़ों के नेतृत्व के सवाल पर दोनों अलग हुए थे.

मुलायम ने इस बात पर सार्वजनिक रूप से दुख जताया था कि 1997 में संयुक्त मोर्चा की सरकार बनते समय लालू ने उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया था.

कांग्रेस के दबाव में देवगौड़ा की विदाई के बाद मुलायम सिंह का पीएम बनना तय हो गया था, लेकिन लालू ने वीटो कर दिया और इंद्र कुमार गुजराल प्रधानमंत्री बन गए थे.

अब दोनों के समधी बनने के साथ ही राजनीतिक गलियारे में जनता पार्टी से निकली पार्टियों के महाविलय की भी चर्चा जोर पकड़ रही है. हालांकि, इस मुद्दे पर फिलहाल कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है.
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment