कालेधन पर लोकसभा में बयान देंगे जेटली, कहा- काला धन लाना सरकार की प्राथमिकता

Last Updated 27 Nov 2014 10:45:14 AM IST

वित्त मंत्री अरुण जेटली काले धन के मुद्दे पर गुरुवार को लोकसभा में बयान देंगे.


वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)

इससे पहले बुधवार को उन्होंने राज्यसभा में काले धन के मुद्दे पर हुई बहस का जवाब दिया.

उन्होंने कहा कि सरकार काला धन रखने वाले लोगों का न केवल पीछा करेगी, बल्कि अंतिम खाते की पहचान हो जाने तक वह शांत नहीं बैठेगी.

उन्होंने कहा कि इस समस्या से सभी को मिलकर लड़ना होगा. जेटली ने यह भी कहा कि विदेशी बैंकों में 427 खातों की पहचान कर ली गई है और उनमें से 250 लोगों ने खाते होने को स्वीकारा है.

वित्त मंत्री ने कहा कि विदेश में रखे काले धन को लाने की प्रक्रिया में समय लगेगा. उन्होंने यह बात विपक्ष द्वारा भाजपा के नेताओं के 100 दिनों के भीतर विदेशों से काले धन को वापस लाने के वादे के बारे में किए गए सवालों के जवाब में कही.

काले धन के बारे में सरकार द्वारा उठाए ग्ए कदमों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि गोपनीयता के प्रावधान के कारण विदेशी खाता धारकों के नामों का खुलासा नहीं किया जा सकता है, बशर्ते अदालत में उनके खिलाफ अभियोजन चल रहा हो.

जमा काले धन को वापस नहीं लाने के बारे में कोई निश्चित समय सीमा नहीं बताए जाने और वित्त मंत्री के जवाब से अंसतोष जताते हुए कांग्रेस, वाम, तृणमूल कांग्रेस, जेडीयू और सपा के सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment