हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र में दो साल घटायी

Last Updated 26 Nov 2014 10:24:35 AM IST

हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर सरकार ने राज्य कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा को दो साल घटा दिया है.


हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर

सरकार ने कांग्रेस शासन के पूर्व के निर्णय के उलटने का फैसला लिया है जिस पर विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया मिली है.

चंडीगढ़ में कैबिनेट की बैठक में भाजपा सरकार ने सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 60 से घटाकर 58 साल करने और डीजल पर वर्तमान वैट 9.24 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.07 प्रतिशत करने का निर्णय किया है.

15 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव से कुछ ही समय पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाकर 60 साल कर दी थी और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तथा निशक्त जनों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाकर 62 साल कर दी गई थी.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कैबिनेट बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि सेवानिवृत्ति की उम्र से संबंधित निर्णय तत्काल प्रभाव से प्रभावी होगा.

उन्होंने बताया कि जो भी कर्मचारी जिन्होंने संबंधित वर्ग में अपनी सेवा के 58 वर्ष या 60 वर्ष पूरे कर लिए हैं और अभी भी कार्यरत हैं वे 30 नवंबर 2014 को सेवानिवृत्त हो जाएंगे.

ताजा बहाली के लिए अधिकतम आयुसीमा अपरिवर्तित यानी 42 वर्ष ही रखी गयी है. यह निर्णय युवाओं में ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है.
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment