राज्यसभा ने दी अपने 10 सदस्यों को विदाई

Last Updated 25 Nov 2014 10:13:51 PM IST

राज्यसभा ने अमर सिंह, अवतार सिंह करीमपुरी, ब्रजेश पाठक और मोहम्मद अदीब सहित अपने 10 सदस्यों को विदाई दी.


अमर सिंह

हालांकि उनमें से सपा नेता रामगोपाल यादव और बसपा नेता वीर सिंह सहित तीन सदस्य उच्च सदन के लिए पुन: निर्वाचित हो चुके हैं.

सभापति हामिद अंसारी एवं सदन के नेता अरूण जेटली ने अवकाश ग्रहण कर रहे सदस्यों के सदन में दिए गए योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जतायी कि ऐसे सदस्य आगे भी सार्वजनिक जीवन में बने रहेंगे.

असंबद्ध सदस्य अमर सिंह ने अपने विदाई भाषण में कहा कि ‘‘समय, स्वास्थ्य और संबंध’’ हमेशा एक जैसे नहीं होते और लोगों को इन तीनों का विशेष ख्याल रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज की राजनीतिक कटु हो गयी है. उन्होंने कहा कि आलोचना सुनने के लिए सहिष्णुता होनी चाहिए.

उन्होंने अपने अनुभवों का जिक्र  करते हुए कहा कि जब वह गंभीर रूप से बीमार होकर सिंगापुर के एक अस्पताल में भर्ती थे, तो अरूण जेटली उन्हें देखने के लिए विशेष रूप से वहां गए थे.

बसपा के अवतार सिंह करीमपुरी ने भी अपने अनुभवों को याद किया. हालांकि उन्होंने कहा कि अब भी सामाजिक असमानता कायम है और उसे दूर किए जाने की आवश्यकता है.
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment