मंगलवार को दिल्ली-काठमांडो बस सेवा का उद्घाटन करेंगे गडकरी

Last Updated 24 Nov 2014 08:44:15 PM IST

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी दिल्ली-काठमांडो बस सेवा का मंगलवार को अंबेडकर स्टेडियम टर्मिनल से उद्घाटन करेंगे.


दिल्ली-काठमांडो बस सेवा का उद्घाटन करेंगे गडकरी (फाइल फोटो)

दिल्ली परिवहन निगम के प्रवक्ता आर एस मिनहास ने कहा, ‘‘मंत्री दिल्ली-काडमांडो बस सेवा का मंगलवार को अंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल से उद्घाटन करेंगे और राजधानी दिल्ली से इसका एक ओर का किराया 2300 रूपये होगा. दिल्ली-काठमांडो बस नेपाल के लिए प्रत्येक दिन टर्मिनल से पूर्वाह्न 10 बजे रवाना होगी’’.
     
उन्होंने यह भी कहा कि बस उत्तर प्रदेश के आगरा, कानपुर, सुनौली होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचेगी.

उन्होंने कहा, ‘‘यात्रा समय 30 घंटे का होगा. हमने दिल्ली-काठमांडो सेवा के लिए एक बस ली है. अगले कुछ दिनों में कुछ और बसें शामिल की जाएंगी’’.
     
अधिकारी ने कहा कि नेपाल सरकार काठमांडो-दिल्ली सेवा अपनी ओर से भी संचालित करेगी.
     
उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षेस शिखर सम्मेलन के लिए अपनी दो दिवसीय नेपाल यात्रा के दौरान बस सेवा की शुरू करेंगे.
     
इस बस सेवा से व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी और इससे दोनों पड़ोसी देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध भी मजबूत होंगे.
     
वर्तमान समय में डीटीसी दिल्ली-लाहौर बस संचालित कर रही है जिसे तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने मार्च 1999 में शुरू किया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment