लुधियाना में नवजातों की मौत मामले में जांच का आदेश

Last Updated 24 Nov 2014 07:38:56 PM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने लुधियाना के एक अस्पताल में चार नवजात बच्चों की मौत मामले की जांच का आदेश दे दिया है.


नवजातों की मौत मामले में जांच का आदेश (फाइल फोटो)

बादल ने कहा है कि यदि यह बात सामने आई कि इसमें किसी की लापरवाही है तो ‘‘उसे छोड़ा नहीं जाएगा’’.     

मुख्यमंत्री ने रविवार को लुधियाना सिविल अस्पताल में नवजात बच्चों की प्रसव के दौरान हुई मौत पर दुख जताते हुए कहा कि उन्होंने अधिकारियों से घटना के लिए जिम्मेदार कारणों और परिस्थितियों का पता लगाने और इसकी रिपोर्ट जल्द से जल्द देने के लिए कहा है.
      
उन्होंने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि इस घटना से जुड़े किसी सरकारी कर्मचारी की ओर से लापरवाही बरतने की बात सामने आई तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.
      
अस्पताल में जच्चा-बच्चा इकाई के उद्घाटन के तीन दिन बाद रविवार को प्रसव के दौरान चार नवजातों की मौत हो गई थी.

पीड़ित परिवारों का आरोप है कि ‘‘स्त्री रोग विशेषज्ञों की अनुपस्थिति में प्रसव चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों’’ द्वारा कराया गया.
      
लुधियाना सिविल अस्पताल के प्रमुख सुभाष बट्टा ने कहा कि प्रसव के दौरान चार नवजातों की मौत हो गई लेकिन उन्होंने अस्पताल की ओर से किसी लापरवाही से इनकार किया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment