रामपाल के समर्थन में श्री श्री रविशंकर बोले, 'जब तक आरोप साबित न हो, उन्हें निर्दोष माना जाए'

Last Updated 24 Nov 2014 06:53:54 PM IST

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर सतलोक आश्रम के विवादित संत रामपाल के बचाव में बोले कि जब तक कोई व्यक्ति अपराधी साबित न हो, निर्दोष ही माना जाएगा.


रामपाल के समर्थन में श्री श्री रविशंकर (फाइल फोटो)

श्री श्री ने ये भी कहा कि अगर उन्होंने कुछ अच्छा किया है तो उस पर ध्यान देकर आगे बढ़ना चाहिए. खराब या गलत को मन में लेकर दुखी होने की जरूरत नहीं है.

श्री श्री रविशंकर रोहतक के एक स्कूल में बच्चों से रूबरू होने आए थे. समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने रामपाल प्रकरण पर पूछे गए सवालों का जवाब दिया. वे रामपाल का बचाव करते नजर आए.

श्री श्री रविशंकर ने कहा कि देश भर में हजारों बाबा हैं, रामपाल तो एक अपवाद है. इस अपवाद को बड़ा करने की जरूरत नहीं है हालांकि उन्होंने माना कि सब बाबाओं की संपत्ति की जांच होनी चाहिए.

श्री श्री रविशंकर ने कहा कि वे जनता से कहना चाहते हैं कि जब तक अपराधी साबित न हो, तब तक निर्दोष ही माना जाएगा.

इसी कड़ी में वे बोले कि उन्होंने कुछ अच्छा भी किया होगा. अगर अच्छा किया है तो उस पर ध्यान देकर आगे बढ़ना चाहिए. खराब या गलत को मन में लेकर दुखी होने की जरूरत नहीं है.

गौरतलब है कि रामपाल को 19 नवंबर को आश्रम से गिरफ्तार किया गया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment