बर्द्धमान धमाके के मास्टरमाइंड की पत्नी समेत चार आतंकी ढाका में गिरफ्तार

Last Updated 24 Nov 2014 11:48:26 AM IST

बांग्लादेश की पुलिस ने बर्द्धमान धमाके के मास्टरमाइंड की पत्नी समेत चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है.


बर्द्धमान धमाके में चार आतंकी गिरफ्तार (फाइल फोटो)

कोलकाता से मिली जानकारी के अनुसार सभी ने कबूल किया कि पश्चिम बंगाल में कम से कम 25 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया.

गिरफ्तार फातिमा बेगम आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के कमांडर शेख रहमहतुल्ला उर्फ साजिद की पत्नी बताई जा रही है. वह प्रतिबंधित जेएमबी महिला विंग की प्रमुख है.

गिरफ्तार साजिद पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान में दो अक्टूबर को हुए धमाके का मुख्य आरोपी है. इस धमाके में दो लोगों की मौत हो गई थी.

माना जा रहा है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मुख्य विपक्षी नेता खालिदा जिया को निशाना बनाने की साजिश रची थी. ढाका पुलिस उपायुक्त मसूदुर रहमान के हवाले से बताया गया है कि फातिमा को तीन आतंकवादियों के साथ सदरघाट इलाके से गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि उसके पास से विस्पोटक, बम बनाने की सामग्री और जिहादी साहित्य बरामद किया गया है.

पूछताछ में फातिमा ने पुलिस को यह भी बताया कि भारत और बांग्लादेश में मौजूद अपने कमांडरों के निर्देश पर धमाका करने के मद्देनजर विस्फोटकों को जमा किया जा रहा था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment