आतंकवाद का गढ़ बन गया है पश्चिम बंगाल : आदित्यनाथ

Last Updated 24 Nov 2014 11:17:37 AM IST

भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पश्चिम बंगाल आतंकवाद का गढ़ बन गया है.


'आतंकवाद का गढ़ पश्चिम बंगाल' (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांगेस सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करके राज्य को ‘आतंकवाद का गढ़’ बनाने का आरोप लगाते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि राज्य सरकार वोट बैंक की राजनीति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है.

आदित्यनाथ ने कोलकाता में एक कार्यक्र म से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘वोटबैंक और तुष्टीकरण की राजनीति की वजह से प्रदेश आतंकवाद के गढ़ में तब्दील हो गया है. यहां हूजी, सिमी, लश्कर, जमात और कई अन्य आतंकवादी संगठनों ने अपने अड्डे बना लिये हैं और बर्धमान विस्फोट से यह बात साबित हो गयी है.’

उन्होंने कहा, ‘आज बंगालदेश का सबसे असुरक्षित राज्य है. यहां कोई बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के बारे में बात नहीं करता. बांग्लादेश में हिंदुओं के संहार पर पश्चिम बंगाल में जिस तरह की प्रतिक्रिया की अपेक्षा थी, वैसी देखने को नहीं मिल रही.’

आदित्यनाथ ने कहा, ‘लेकिन तृणमूल कांग्रेस नीत राज्य सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है. राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में यह बंद होना चाहिए.’

उन्होंने केंद्र में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा और एक समुदाय  विशेष के तुष्टीकरण के लिए भारत के इतिहास और संस्कृति को बदलने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

भाजपा सांसद ने कहा, ‘हिंदुओं की भावनाएं राम मंदिर मुद्दे से जुड़ी हैं. कोई इसे खारिज नहीं कर सकता. अयोध्या में राम मंदिर बनेगा. भाजपा ने अपने घोषणापत्र में उल्लेख किया है कि संवैधानिक नियमों का पालन करते हुए अयोध्या में राम मंदिर बनाया जाएगा.’

आदित्यनाथ ने कहा कि केरल और पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में गौकशी के खिलाफ एक राष्ट्रीय कानून की जरूरत है. ‘यह बड़ी दुखदायी बात है कि हिंदू धर्म में मां की तरह पूजी जाने वाली गाय को किस तरह बंगाल में निर्ममता से काटा जा रहा है.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment