हिमाचल में बस खड्डे में गिरी, सात की मौत

Last Updated 23 Nov 2014 07:42:09 PM IST

हिमाचल प्रदेश के नाहन के हरिपुर धार-सोलन मार्ग पर रविवार को एक खड्डे में एक निजी बस के गिर जाने से दो महिलाओं समेत कम से कम सात लोगों की मौत हो गई.


हिमाचल में बस दुर्घटना, सात की मौत (फाइल फोटो)

संग्रह के उपसंभागीय मजिस्ट्रेट अशोक चौहान ने बताया कि सभी सात लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और ज्यादातर घायल गंभीर अवस्था में हैं.
   
बस सिरमौर में रतवा गांव से सोलन में बड्डी जा रही थी तभी यह सड़क से फिसल गई और यहां से तकरीबन 110 किलोमीटर दूर चैल गांव के निकट खड्डे में गिर गई. बस में 20 यात्री सवार थे.
   
एसडीएम ने कहा कि यद्यपि दुर्घटना के वास्तविक कारणों का विस्तृत जांच के बाद पता लगेगा. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि चालक तीव मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और बस खड्डे में गिर गई.
   
एसडीएम ने बताया कि चालक और कंडक्टर समेत बस में सवार जिन लोगों की दुर्घटना में मौत हो गई वे सभी लोग हरिपुर धार इलाके के रहने वाले थे.
   
पुलिसकर्मी और मेडिकल टीम के साथ चौहान घटनास्थल के लिए रवाना हुए. उन्होंने राहत और बचाव अभियानों की निगरानी की.
   
चार घायलों को राजगढ़ और हरिपुर धार अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को सोलन के जोनल अस्पताल भेजा गया है.
   
मृतकों की पहचान बस चालक कपिल, धरमपाल, संतराम, अंजना, लक्ष्मी, जगदीश और यशपाल के तौर पर की गई है.
   
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और एक मामला दर्ज कर लिया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment