संसद सत्र से पूर्व सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार करेगी तृणमूल कांग्रेस

Last Updated 23 Nov 2014 09:28:53 AM IST

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले ही सत्र के हंगामेदार होने के आसार बन गए हैं.


डेरेक ओ ब्राइन

सत्र से पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने बहिष्कार करने का फैसला लिया है. यह बैठक आज शाम होने वाली है.

टीएमसी के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्राइन ने आरोप लगाया कि इतने कम वक्त के नोटिस पर सर्वदलीय बैठक बुलाना सरकार का डर दिखाता है.

टीएमसी का कहना है कि वह संसद में कालेधन, सांप्रदायिकता, राजनीतिक द्वेष और केंद्र सरकार के 100 दिन के कामकाज के मुद्दे को संसद में उठाएगी.

टीएमसी प्रवक्ता और राज्यसभा के सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया, टीएमसी इस सर्वदलीय बैठक में भाग नहीं लेगी.

बीजेपी की बैठक में हम मौजूद नहीं रहेंगे. हमने अपनी राय जाहिर करते हुए एक पत्र लिखा है.

उन्होंने कहा, संसदीय मामलों के मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने शॉर्ट नोटिस पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. कार्यदिवस पर क्यों नहीं? इससे सरकार का भय दिखता है.

उन्होंने कहा, सरकार का एजेंडा एमएनसी समर्थक है. हम जन समर्थक हैं. कालाधन, सांप्रदायिकता, राजनीतिक द्वेष, 100 दिन का छल... हम सब उठाएंगे.

इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि यह सत्र हंगामेदार रहेगा.
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment