नायडू ने मेट्रो परियोजना सहित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की

Last Updated 22 Nov 2014 11:37:16 PM IST

शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने मेट्रो परियोजनाएं, अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने, द्वारका क्षेत्र में पेयजल की कमी और भूमि की उपलब्धता जैसे विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की.


शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)

शनिवार को करीब ढाई घंटे चली बैठक में संसद सदस्यों मीनाक्षी लेखी, उदित राज, प्रवेश वर्मा, रमेश विधूड़ी के अलावा नगर निकायों के मुख्य कार्यकारी, मेयर, डीडीए के उपाध्यक्ष और डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक ने शहरी मामलों की समीक्षा की.

शहरी विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि करीब 40 मुद्दों पर चर्चा की गयी.

विभिन्न मुद्दों के संबंध में हुई प्रगति का जायजा लेने के बाद नायडू ने चल रही परियोजनाओं के काम में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने ऐसे मुद्दों पर जल्दी प्रस्ताव पेश करने को कहा, जिनमें विभिन्न एजेंसियों से चर्चा करने की जरूरत है.

नायडू ने दिल्ली सरकार से कहा कि सर्दी के मौसम में बेघरों को शरण देने के लिए जरूरत पड़ने पर भवन किराए पर लिए जाएं. बैठक में दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए.

इस बीच नायडू ने दक्षिणी दिल्ली के आरके पुरम में एक बाजार, कुछ रिहायशी इलाकों और जन सुविधाओं का मौके पर जायजा लिया.

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कमियों को देखकर नायडू ने सभी दुकानदारों से हर दुकान के आगे एक डस्टबिन सुनिश्चित करने को कहा.

उन्होंने स्थानीय आरडब्ल्यूए से भी बातचीत की और उनसे खुले स्थानों पर मलबा नहीं फेंकने देने का अनुरोध किया.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment