सतलोक आश्रम से भारी मात्रा में हथियार मिले

Last Updated 22 Nov 2014 04:18:03 AM IST

हरियाणा पुलिस ने सतलोक आश्रम में एसआईटी को तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है.


सतलोक आश्रम में स्थित संत रामपाल का आलीशान कार्यालय (इंसेट में) रामपाल का फाइल फोटो

हरियाणा पुलिस ने सतलोक आश्रम में एसआईटी को तलाशी के दौरान भारी मात्रा में तीन 32 बोर के रिवाल्वर, 19 एयरगन, दो डीवीएल-12 बोर, दो 315 बोर राइफल, 28 जिंदा कारतूस-32 बोर,  50 जिंदा कारतूस-12 बोर, 25 जिंदा कारतूस-315 बोर व एक चिल्ली ग्रेनेड बरामद किया है.

इसके अलावा तलाशी के दौरान पुलिस को एसिड पिचकारी, कैंसिल्ड, हेलमेट, लाठियां, 20 जोड़े ब्लैक ड्रेस, दो टैंक - 800 लीटर डीजल, पेट्रोल बम, चिल्ली पाउडर के पैकेट, कांच की गोलियों के पैकेट, गुलेल, खाली 12 बोर के दो कारतूस, एक कुशन बेड और बेड काफी मात्रा में भी बरामद किए गए हैं.

एसआईटी को बाबा के साथ वाले कमरे से प्रेगनेंसी टेस्ट स्ट्रिप भी बरामद की गई है.

इस बीच आश्रम से बेहोशी की हालत में एक महिला बरामद की गई है. पुलिस एसआईटी टीम को तलाशी के दौरान दो बड़े पानी के टैंक, जिनकी गहराई 14 फीट है भी मिली है. टैंक पानी से भरे हुए हैं, जिन्हें खाली करने में काफी टाइम लगेगा.

पुलिस को तलाशी के दौरान तीन व्यक्ति जिनके नाम याद राम पुत्र बाबू राम, जिला बदायूं (यूपी), रवि पुत्र भरत राम छत्तीसगढ़ और रमेश पुत्र गडसी राम जिला भिवानी (हरियाणा) आश्रम में छुपे हुए पाए गए और एक महिला जो बाथरूम में बंद थी, जिसको ताला तोड़कर सिविल हस्पताल बरवाला में दाखिल कराया गया. 

पता करने पर महिला का नाम विजलेश पत्नी मुकेश जिला अशोक नगर (एमपी) पाया गया है. रामपाल के खिलाफ व अनुयायियों के विरुद्ध देशद्रोह सहित विभिन्न धाराओं में थाना बरवाला में सात मामले दर्ज किए गए हैं. रामपाल को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां से उसे पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया गया.

इन अभियोगों में अब तक कुल 865 दोषियों को गिरफ्तार किया गया है और नौ अन्य सदस्यों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है. तलाशी अभियान अगले कई दिनों तक जारी रहने की सम्भावना है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment