कश्मीर में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं, भाजपा होगा झारखंड में सबसे बड़ा दल : सर्वेक्षण

Last Updated 21 Nov 2014 11:38:08 PM IST

एक समाचार चैनल के ओपिनियन पोल में कहा गया है कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा.


कश्मीर में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं (फाइल फोटो)

वहीं दो सर्वेक्षणों ने झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के सबसे बड़े दल के रूप में उभरने की संभावना व्यक्त की है.

हिंदी समाचार चैनल न्यूज नेशन इंडिया द्वारा जम्मू कश्मीर में कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार राज्य में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा.

इस सर्वेक्षण के अनुसार 87 सदस्यीय विधानसभा में पीडीपी 31-36 सीटें लेकर सबसे बड़े दल के रूप में उभर सकती है जबकि भाजपा 23-28 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रह सकती है. सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस को 7-11 तथा कांग्रेस को 8-12 सीटें मिल सकती हैं.

इसी चैनल के सर्वेक्षण के अनुसार झारखंड में भाजपा 81 सदस्यीय विधानसभा में 42-46 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल कर सकती है.

अन्य चैनल एबीपी-नेलसन के सर्वेक्षण के अनुसार झारखंड में भाजपा और उसके सहयोगियों को 37 सीटें मिल सकती है जो पूर्ण बहुमत से कम सीटें है. इस सर्वेक्षण में शामिल लोगों में 80 फीसदी से ज्यादा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज को अच्छा बताया.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment